Rohtak Murder: बेटे ने 80 साल के पिता का किया कत्ल, गली में गिराकर दनादन पीटा
रोहतक. हरियाणा के रोहतक जिले में रिश्तों के कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां ज़मीन के लालच में एक व्यक्ति ने अपने करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग बाप को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
सदर पुलिस हत्यारे बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह नशा करने का आदी है और खेतों और घर की ज़मीन को अपने नाम करवाना चाहता था, लेकिन बुजुर्ग बाप ऐसा करने को तैयार नहीं था, क्योंकि उसे लगता था कि नशे की खातिर उसका बेटा सारी ज़मीन को बेच डालेगा.
जानकारी के मुताबिक, करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग चत्तर सिंह उर्फ चरता राम के दो बेटे हैं. जो खेती बाड़ी का काम करते हैं. वह खुद भी उनका हाथ बंटाने के लिए ज्यादातर समय खेतों में ही गुजरता था और सुबह-शाम के वक्त खाना खाने के लिए घर पर आता था. रोजमर्रा की तरह बुधवार को सुबह भी वह घर पर खाना खाने को आया था. अभी रोटी की पहला निवाला मुंह तक पहुंचा भी नहीं था कि छोटा बेटा सत्यवान वहां आ गया. उसने खेतों की जमीन को लेकर अपने बाप से झगड़ना शुरू कर दिया. बुजुर्ग आदमी खाना वहीं पर छोड़कर खड़ा हो गया तो अचानक से गुस्से में आकर बेटे सत्यवान ने डंडे से मारना शुरू कर दिया.
बचाव के लिए बुजुर्ग चत्तर सिंह घर के जैसे ही बाहर निकला तो बेटे सत्यवान ने धक्का देकर गली में गिरा दिया और डंडे से दनादन उसके सिर पर प्रहार करना शुरू कर दिए. आरोपी बेटा पिता को तब तक पीटता रहा, जब तक उसका दम नहीं निकल गया. इसी बीच, कुछ आसपास से ग्रामीण भी अपने घरों से निकलकर आए, लेकिन सत्यवान के सिर पर सवार खून को देखकर दूर ही रहे. सूचना मिलने पर सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची तो हत्यारा वहीं पर मौजूद था. उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया और घटनास्थल पर छानबीन के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया.
नशे का आदी है बेटाः पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी विद्यानंद ने कहा कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और सभी तथ्यों को देखा जा रहा है. उन्होंने भी हत्यारे बेटे के नशे का आदी होने की बात कही है. बहरहाल, नशे के आदी बेटे के हाथों बुजुर्ग बाप के बेरहमी से किए गए कत्ल की इस खूनी वारदात ने गांव में सनसनी फैला दी है और समाज के लिए भी इस तरह की घटना कहीं ना कहीं बेहद चिंता की बात है.