Nirmala Sitharaman Birthday: देश का फाइनेंस संभालने वाली निर्मला सीतारमण के खाते में है इतने रुपए?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 65 साल की हो गई हैं. उन्होंने अपने नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. देश का फाइनेंस संभालने और वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाली महिला के अकाउंट में करोड़ों रुपए हैं. राज्यसभा के लिए नामांकन के समय उन्होंने जो हलफनामा दिया था, उन्होंने उसमे अपनी दौलत का पूरा ब्यौरा दिया है. यही नहीं उन्होंने कई सरकारी स्कीम और म्यूचुअल फंड में निवेश भी कर रखा है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके अकाउंट में कितने रुपए पड़े हैं.
अकाउंट में पड़े हैं कितने रुपए?
हलफनामे के मुताबिक साल 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति 2.53 करोड़ रुपये थी. इसमें 1.87 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 65.55 लाख करोड़ रुपये की चल संपत्ति शामिल है. इसके साथ ही उन पर 26.91 लाख रुपये का कर्ज भी है. हलफनामे के मुताबिक सीतारमण के पास एक बजाज चेतक स्कूटर है जो उन्होंने 28,200 रुपये में खरीदा था. उनके अकाउंट में मात्र 7,350 रुपये का कैश है.
म्यूचुअल फंड और PPF में निवेश
इसके साथ ही उनके पीपीएफ खाते में 1,59,763 रुपये जमा हैं. वित्त मंत्री ने म्यूचुअल फंड में 5,80,424 रुपये का निवेश किया है. उनके पास कोई इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं हैं. सीतारमण के पास हैदराबाद में एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है जिसकी कीमत 1,70,51,400 रुपये है. साथ ही उनके नाम पर कुंतलूर में नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी है. इसकी कीमत 17,08,800 रुपये बताई गई है.
5 लाख का लोन और 21 लाख का सोना
सीतारमण के नाम पर 19 साल का एक होम लोन, एक साल का ओवरड्राफ्ट और 10 साल का मॉर्गेज लोन भी है. उनके होम लोन की देनदारी 5,44,822 रुपये, ओवरड्राफ्ट की देनदारी 2,53,055 रुपये और मॉर्गेज लोन की देनदारी 18,93,989 रुपये है. देश की अर्थव्यवस्था संभालने वाली वित्त मंत्री के पास एक भी कार नहीं है. पीएमओ की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 2022 में उनके पास करीब 315 ग्राम सोना था. इसकी कीमत 19.4 लाख रुपये से 21.18 लाख रुपये है. साथ ही उनके पास 3.98 लाख रुपये की चांदी भी है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार वित्त मंत्री की एक महीने की सैलरी लगभग 4,00,000 रुपये है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *