Nissan X-Trail के लिए होने लग गई बुकिंग, 1 अगस्त को लॉन्च होगी SUV

Nissan X-Trail SUV: निसान की नई कार एक्स-ट्रेल जल्द ही भारतीय बाजार में आने वाली है. कंपनी इसकी कीमतों से 1 अगस्त को पर्दा हटाएगी. इस बीच SUV के लिए ऑफिशियल बुकिंग अब तक अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन निसान के कुछ डीलर्स ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. नई कार एक्स-ट्रेल का फोर्थ जनरेशन मॉडल होगी और इसे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत लाया जाएगा.
उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के आसपास हो सकती है. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला स्कोडा कोडिएक और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी कारों के साथ होगा.

The 4th generation SUV loved by over 7.8 million customers around the world. Coming soon to India.#Nissanindia #Nissan #NewCar #Launch #ComingSoon #Outdo #Xtrail #SUV pic.twitter.com/n5JdqYugeY
— Nissan India (@Nissan_India) July 20, 2024

Nissan X-Trail का डिजाइन
SUV का डिजाइन लगभग इसके ग्लोबल मॉडल की तरह ही होगा. इसमें क्रोम इन्सर्ट के साथ V-शेप के ग्रिल, LED डे रनिंग लाइट्स, स्प्लिट सेटअप के साथ हेडलैंप क्लस्टर्स, 20 इंच के अलॉय व्हील्स, LED टेललैम्प्स, पीछे की तरफ Nissan और X-Trail के बैज और स्पोर्टी स्किड प्लेट्स दी जाएंगी.
Nissan X-Trail का इंजन
इस नई निसान कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, इसके साथ 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलेगा. ये सेटअप 163PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन के लिए CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा. हालांकि इसमें ग्लोबल मॉडल की तरह ई-पावर हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प नहीं होगा. SUV में फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप मिल सकता है.
Nissan X-Trail के फीचर्स

Coming soon. The globally renowned SUV. Keep watching this space for more updates.#NissanIndia #Nissan #NewCar #Launch #ComingSoon #Outdo #Xtrail #SUV pic.twitter.com/1Vp0SX7CD3
— Nissan India (@Nissan_India) July 11, 2024

भारतीय बाजार में आने वाली एक्स-ट्रेल एसयूवी में 12.3 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच का टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, सेकेंड रो पर स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, रेन सेंसिंग वाइपर, 7 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर्स दिए जा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *