Nissan X-Trail Review: कैसी है निसान की नई SUV, वीडियो में देखें रिव्यू
Nissan X-Trail ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है. और इसे भारत पेश किया गया है. जल्द ही कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा करेगी. इस कार को देश में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर लाया जाएगा. यानी इसकी मैनुफैक्चरिंग बाहर होगी और इसे इम्पोर्ट करके देश में बेचा जाएगा. इसमें फ्रंट की तरफ V शेप के ग्रिल, LED DRL, हेडलैम्प्स दिए गए हैं. निसान एक्स-ट्रेल में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 12V माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आता है. ये सेटअप 163PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके साथ फ्रंट व्हील ड्राइव और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. SUV में 7 एयरबैग, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट-रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है.