Renault Duster: सामने आईं नई रेनॉ डस्टर की पहली तस्वीरें, 2025 में बाजार में होगी एंट्री

न्यू जनरेशन रेनॉ डस्टर की तस्वीरें जारी हो गई हैं, जिसमें रेनॉल्ट बैज के साथ यह एसयूवी काफी आकर्षक नजर आ रही है. वहीं भारतीय बाजार में इसकी एंट्री 2025 में होगी.

इसके लुक की बात करें तो काफी हद तक ग्लोबल मार्केट में मौजूद नई डेसिया डस्टर की तरह दिखती है, हालांकि इसमें अब रेनॉ का नया लोगो देखने को मिल रहा है.

न्यू जनरेशन रेनॉ डस्टर में मस्कुलर स्टांस के साथ ब्रॉड लेवल पर एसयूवी एलिमेंट्स ऐड किया गये हैं. ग्रिल पर एक बड़ा रेनॉल्ट बैज है और लाइटिंग सिग्नेचर बिगस्टर कॉन्सेप्ट की तरह है. इसमें वी शिप की लाइटें, थिक क्लैडिंग और बॉक्सी स्टाइल की वजह से सीधा लुक है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि अपकमिंग डस्टर में 17 या 18 इंच के पहियों देखने को मिलेंगे, जबकि यह एसयूवी अपनी मजबूती को बरकरार रखेगी.

अंदर की बात करें तो, एक मिनिमलिस्टिक इंटीरियर और एक बड़ी 10-इंच टचस्क्रीन होगी, साथ ही एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा. यह एक फंक्शनल एसयूवी है, जबकि इसमें अभी भी पर्याप्त मात्रा में फीचर्स मौजूद हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *