फेडरल रिजर्व की दरों में कोई बदलाव नहीं, ब्याज रेट में कटौती की उम्मीद लगाए निवेशकों को झटका
फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरें अपरिवर्तित रखी हैं। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें 5.25 से 5.50 के बीच बरकरार रखी हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक की दो दिन चली बैठक के बाद एक नीतिगत बयान में कहा गया कि पिछले साल के मुकाबले मुद्रास्फीति कम हुई है लेकिन उसकी दर अभी ऊंची बनी हुई है।
बयान में बताया गया कि आने वाले महीनों में ब्याज दरों को कम करने के लिए अर्थव्यवस्था के अन्य जोखिमों के साथ मुद्रास्फीति को भी ध्यान में रखना होगा। बयान में कहा गया कि ऐसे कोई संकेत नहीं थे जिसके मुताबिक ब्याज दरों में कटौती अपरिहार्य थी।
फेडरल रिजर्व का यह कदम ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों के लिए झटका माना जा रहा है। लेकिन फेड ने रोजगार के बारे में चिंताओं पर सहमति व्यक्त करते हुए और संकेत दिया कि यदि आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति की दर कम होती है तो ब्याज दरों को कम किया जा सकता है।