‘नो एंट्री 2’ की कास्टिंग से खुश नहीं अनिल, बोनी कपूर से नहीं कर रहे बात!

Varun Dhawan, Arjun Kapoor और Diljit Dosanjh के साथ No Entry 2 बनने जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर Anees Bazmee हैं. वही जिन्होंने Salman Khan, Fardeen Khan और Anil Kapoor के साथ फिल्म का पहला पार्ट बनाया था. ‘नो एंट्री 2’ के प्रोड्यूसर Boney Kapoor हैं. अब खबर आ रही है कि ‘नो एंट्री 2’ की कास्टिंग से अनिल कपूर खुश नहीं हैं. इसी वजह से Anil Kapoor और बोनी कपूर के रिश्तों में खटास आ गई है. कहा ये भी जा रहा है कि जब से कास्टिंग की न्यूज लीक हुई है, तब से अनिल, बोनी कपूर से ठीक से बात नहीं कर रहे.

ज़ूम टीवी से बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा-

“जब तक मैं अपने भाई अनिल कपूर को ‘नो एंट्री’ के सीक्वल और उसकी कास्टिंग के बारे में बताता. उससे पहले ही वो नाराज़ हो गया. क्योंकि न्यूज़ लीक होने से उसे पता लग गया कि नो एंट्री 2 में किसे कास्ट किया जा रहा है. ये बेहद बुरा है कि कास्टिंग को लेकर न्यूज़ लीक हो गई. मुझे पता है कि वो भी ‘नो एंट्री’ के सीक्वल का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन फिल्म में अब कोई जगह नहीं है. मैं उसे ये समझाना चाहता था लेकिन मैं जो कर सकता था मैंने किया.”

‘नो एंट्री 2’ की कास्टिंग पर बोनी कपूर ने कहा-

“वरुण धवन और अर्जुन कपूर पुराने दोस्त हैं. दोनों की जुगलबंदी फिल्म में खिलकर दिखेगी. और आज के वक्त में दिलजीत दोसांझ बड़ा नाम हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मैं फिल्म को आज के हिसाब से बनाना चाहता हूं. इसलिए मैंने ये कास्टिंग की.”

” इस प्रोसेस की वजह से मेरा भाई मुझसे सही से बात नहीं कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि ये जल्द ही सुलझ जाए. देखते हैं आगे क्या होगा.”

फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को ‘नो एंट्री में एंट्री’ कहा जा रहा है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर का डबल रोल होगा. रिपोर्ट में आगे बताया गया था कि कुछ महीने पहले ऐसी अफवाहें थीं कि फिल्म के लिए 10 एक्ट्रेसेज़ को कास्ट किया गया है. उसमें कृति सेनन, कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी और रश्मिका मंदन्ना भी हैं. लेकिन स्क्रिप्ट में काफी बदलाव हो चुके हैं.ऐसे में अनीस फिर से एक्ट्रेसेस की कास्टिंग पर सोचेंगे. बोनी कपूर चाहते हैं कि ओरिजनल फिल्म के 20 साल पूरे होने पर सीक्वल रिलीज़ किया जाए. यानी अगस्त 2025 में ‘नो एंट्री में एंट्री’ सिनेमाघरों में उतर सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *