ना पौधा, ना किसी प्रकार का जानवर, इस जीव की रिसर्च में न‍िकली अनोखी कहानी

वैज्ञानिकों को एक अनोखे जीव (Bizarre Animal) का जीवाश्म मिलता रहा है, जो ना तो जानवर है, ना पौधा, ना कोई खनिज और ना ही बैक्टीरिया या फफूंद जैसा सूक्ष्मजीव. इसे यूलेनिड कहते हैं और यह अलग-अलग जीवों का संगम है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की टीम ने दलील दी है कि उन्होंने पुरातन यूगलेनिड जीवाश्म का पता लगाया है जिस पर शोधकार्य पहले ही प्रकाशित हो चुका है. इस अजीब से जीव के बारे में वैज्ञानिकों ने जब पता किया तो इसके शोध की भी एक अजीब कहानी सामने आई.

दुनिया के सबसे अजीब जीव

यूगलेनिड एक कोशिका वाले यूकायरोट्कस जीवों के समूह होते है. ये पौधे की तरह खुद ही खाना बनाते हैं और जानवरों की तरह खाना भी खाते हैं. समुद्र में रहने वाले दूसरे यूकायरोट्कस से करीब एक अरब साल पहले अलग हुए थे. आज इनके जीवाश्म बहुत कम मिलते हैं.

किसी तरह का जीव नहीं है ये

सालों तक ये खोल जैसे दिखने वाले जीवाश्मों को कीड़ों के अंडे, फर्न् के स्पोर वगैरह समझा जा रहा था. ये जीवाश्म किसी जीव हैं वह जीवों के वर्गीकरण में कहीं फिट ही नहीं बैठ रहा था. इसलिए वैज्ञानिकों ने इसे सूडोस्कीजिया शेल्स नाम दिया. कई वैज्ञानिकों को इन जीवों के बहुत सारे जीवाश्म मिलते रहे है. ये 50 करोड़ सालों से अब तक मौजूद थे.

जब हाल ही में मिले जीवाश्म

जर्मनी के हीडलबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ग्रीस की झीलों में यूगलेनिड के पतले ओवल आकार के जीवाश्म पाए. इन जीवों की खास बात ये है ये खुद को दबाव के समय में खास खोल में छिपा लेते थे. पर इनकी व्याख्या की समस्या ने शोधकर्ताओं को पुराने शोधों को खंगालने पर मजबूर किया. यह रिसर्च रीव्यू ऑफ पेलियोबॉटनी एंड पैलिनोलॉजी में प्रकाशित हुआ था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *