मुकेश अंबानी, रतन टाटा, अजीम प्रेमजी नहीं! यह भारतीय दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर, चैरिटी में दिए 829734 करोड़ रुपये

यूं तो बहुत सारे बड़े भारतीय कारोबारी हैं जिन्हें महान दानवीर कहा जाता है। रतन टाटा, अजीम प्रेमजी, शिव नाडर और मुकेश अंबानी कुछ ऐसे जाने-माने नाम हैं जिन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा चैरिटी करने के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे दान करने वाला शख्स इनमें सो कोई भी नहीं है।

जी हां EdelGive Foundation और Hurun Report 2021 के मुताबिक, टाटा ग्रुप (Tata Group) के संस्थापक जमशेद जी टाटा (Jamsetji Tata) को पिछली सदी का दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर बताया गया है। उन्होंने कुल 829,734 करोड़ रुपये दान किए। आपको बता दें कि जमशेद जी ने दुनिया के दूसरे दिग्गज दानवीरों को भी पीछे छोड़ दिया हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स इस लिस्ट में दूसरे सबसे बड़े दानवीर रहे।

टाटा ग्रुप की विरासत को रतन टाटा बढ़ा रहे आगे

जमशेद जी टाटा ने अपने दान किए गए पैसों का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा व स्वास्थ्य पर खर्च किया। उन्होंने 1892 में ही बड़े स्तर पर चैरिटी की शुरुआत कर दी थी। हालांकि, 1904 में उनका निधन हो गया और उनकी विरासत टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने बढ़िया से संभाली। रतन टाटा की गिनती भी जमशेद जी की तरह ही सबसे बड़े चैरिटेबल लोगों में होती है ।

Hurun Report के चेयरमैन और चीफ रिसर्चर Rupert Hoogewerf ने बताया कि फोर्ड फाउंडेशन जैसे कई चैरिटेबल संस्थानों की शुरुआत पहली की जगह दूसरी जेनरेशन से हुई है।

दुनिया के टॉप-50 दानवीरों की बात करें तो एकमात्र भारतीय अज़ीम प्रेमजी ही इसमें जगह बना सके। विप्रो के फाउंडर अज़ीम प्रेमजी ने 22 बिलियन डॉलर दान कर दिए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *