Noel Tata: टाटा ट्रस्ट को मिला नया ‘रतन’, तो खुशी से झूम उठे Tata के ये शेयर
Noel Tata:रतन टाटा के सौतेले भाई को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन बनाया गया है. इस खबर के बाद से टाटा ग्रुप के शेयर्स में जगह का उत्साह देखने को मिला है. नोएल टाटा के चेयरमैन बनने के बाद से टाटा ग्रुप के कई शेयर्स ग्रीन जोन में बंद हुए हैं. इसमें रतन टाटा की फेवरेट कंपनी टाटा मोटर्स से लेकर नोएल टाटा की फेवरेट कंपनियां ट्रेंट और टाइटन समेत कई शेयर शामिल हैं. आइए जानते हैं किस स्टॉक में कितनी तेजी आई है.
टाटा के इन शेयरों में आई तेजी
टाइटन कंपनी के शेयर में खबर आने के बाद से 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है और ये 3,491 रुपये पर बंद हुए हैं.
वोल्टास के शेयर 0.60 फीसदी बढ़कर 1,787.10 रुपए पर बंद हुए हैं.
टाटा स्टील के शेयर 0.66 फीसदी बढ़कर 161 रुपये के करीब बंद हुए.
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर भी 2.66 फीसदी उछलकर 7,108.30 रुपये पर बंद हुए.
टाटा मोटर्स के शेयर 0.27 फीसदी बढ़कर 931 रुपये पर बंद हुए.
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 0.66 फीसदी उछलकर 1,966.45 रुपये पर बंद हुए.
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर 0.38 फीसदी बढ़कर 1,117.15 रुपये पर बंद हुए.
ये भी पढ़ें: एक साल में 1 लाख बन गए 6 करोड़, 135 दिन से शेयर में लग रहा अपर सर्किट
नोएल टाटा की फेवरेट कंपनी का हाल
नोएल टाटा की फेवरेट कंपनी ट्रेंट के शेयर में शुक्रवार को खबर आने के बाद 3 फीसदी तक बढ़कर 8,269.30 रुपये पर पहुंच गए. उनकी कंपनी का 1998 में केवल एक ही स्टोर था लेकिन उन्होंने इसे एक से 700 स्टोर का ब्रांड बनाया. इसके अलावा उन्होंने वेस्टसाइड, स्टार बाजार और ज़ूडियो जैसे ब्रांडों के विभिन्न रिटेल वेंचर्स को भी लीड किया है. नोएल 2019 में सर रतन टाटा ट्रस्ट बोर्ड में शामिल हुए थे और 2018 में टाइटन कंपनी के वाइस चेयरमैन बने. इसके बाद उनकी जिम्मेदारियों को बढ़ाते हुए उन्हें मार्च 2022 में टाटा स्टील वाइस चेयरमैन बनाया गया.
निवेशकों को कितना दिया रिटर्न?
नोएल टाटा की फेवरेट कंपनी ट्रेंट ने पिछले 1 साल में करीब 292 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उनकी रकम आज 3.92 लाख रुपये हो जाती. FY25 की पहली तिमाही में ट्रेंट का रेवेन्यू 4 हजार करोड़ रुपये का रहा जबकि पिछले 5 साल में कंपनी की कमाई करीब 5 गुना रही है.