इस कंपनी की गुजरात सरकार से डील, शेयर पर टूटे निवेशक, BSE ने पूछे सवाल

इस कंपनी की गुजरात सरकार से डील, शेयर पर टूटे निवेशक, BSE ने पूछे सवाल

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को REC लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी रही। यह शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर 435.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। शेयरों में तेजी के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने REC लिमिटेड और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की खबरों को लेकर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है।

गुजरात सरकार से समझौता
इधर, REC की पूर्ण स्वामित्व वाली आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने 2,094.28 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना को पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के पहले चरण के तहत पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) में लागू किया जाना है। पीजीवीसीएल गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के अंतर्गत आती है।

मुख्यमंत्री थे मौजूद
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की मौजूदगी में जीयूवीएनएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) जय प्रकाश शिवहरे और आरईसीपीडीसीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश कुमार गुप्ता ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। गुजरात सरकार राज्य में आरईसीपीडीसीएल को उसकी आगामी परियोजनाओं के लिए जरूरी अनुमति और मंजूरी प्राप्त करने में सुविधा देने के लिए तैयार है।

बैंक ऑफ बड़ौदा से समझौता
भारत के इंफ्रा को बढ़ावा देने के मकसद से आरईसी लिमिटेड ने फंड के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसी समझौते को लेकर बीएसई ने कंपनी से जवाब मांगा है।

REC लिमिटेड के बारे में: यह कंपनी विद्युत मंत्रालय के अधीन आती है। यह कंपनी विद्युत-अवसंरचना क्षेत्र के लिए लॉन्ग टर्म लोन और अन्य फाइनेंस प्रोडक्ट प्रोवाइड करती है। इसमें प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन, वितरण, रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी नई टेक्नोलॉजी शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने गैर-विद्युत अवसंरचना क्षेत्र को भी लोन और अन्य फाइनेंस प्रोडक्ट प्रोवाइड करना शुरू किया है, जिसमें सड़क और एक्सप्रेसवे, मेट्रो रेल, हवाई अड्डे, आईटी कम्युनिकेशन, पोर्ट और स्टील, रिफाइनरी इत्यादि अन्य क्षेत्रों में इलेक्ट्रो-मैकेनिकल (ई एंड एम) वर्क शामिल हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *