1 हफ्ते में बजट का आधा भी नहीं वसूल पाई ‘योद्धा’, बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित हुई ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘योद्धा’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं, लेकिन कमाई के मामले में ये मूवी दिन-ब-दिन पिछड़ती जा रही है. हैरानी की बात है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में अपनी लागत की आधी रकम भी नहीं वसूल पाई है. दूसरी तरफ ‘योद्धा’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई अदा शर्मा की ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ऑडियंस के लिए तरस रही है.
अच्छे रिव्यूज मिलने के बावजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत बहुत धीमी हुई थी. पहले दिन फिल्म ने 4.1 लाख रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 5.75 करोड़, तीसरे दिन 7 करोड़, चौथे दिन 2.15 करोड़, पांचवें दिन 2.25 करोड़ और छठवें दिन 2.1 करोड़ की कमाई हुई. अब इसके 7वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘योद्धा’ ने गुरुवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.85 करोड़ की कमाई की है.
बजट का आधा भी नहीं वसूल पाई ‘योद्धा’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ का बजट लगभग 55 करोड़ रुपये है और एक हफ्ते में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आधी लागत भी वसूल पाने में फेल हो गई है. ‘योद्धा’ देशभर में जैसे-तैसे अब तक 25.20 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है, जो कि बजट का आधा भी नहीं है.
‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की हालत हुई खराब
अब बात करते हैं अदा शर्मा की ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की. बहुत कम कलेक्शन के साथ इस फिल्म का खाता खुला था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ने पहले दिन सिर्फ 40 लाख का बिजनेस किया था. दूसरे दिन मूवी ने 75 लाख, तीसरे दिन 85 लाख और चौथे दिन 25 लाख, पांचवें दिन 21 लाख, छठवें दिन 35 लाख रुपये की कमाई की. सैकनिल्क ने रिपोर्ट में बताया कि ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ने 7वें दिन सिर्फ 26 लाख रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म की टोटल कमाई सिर्फ 3.08 करोड़ हो पाई है.