नई व्यवस्था: घर बैठे मिलेगी एफआईआर कॉपी, पीड़ित तक पहुंचाएगी पुलिस

थाने में शिकायत करने के बाद पीड़ित को एफआईआर कॉपी के लिए दोबारा पुलिस के पास नहीं आना होगा। अब पुलिस घर तक एफआईआर कॉपी पहुंचाएगी। आगरा के थाने में तहरीर देने के बाद पीड़ितों को एफआईआर की कॉपी के लिए कई दिन तक भटकना पड़ता है। थाने के चक्कर काटने पड़ते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने नई व्यवस्था की है। थाना पुलिस मुकदमे की कापी पीड़ित को तत्काल देगी। अगर, मुकदमे में देरी है तो पीड़ित को एफआईआर की कॉपी घर पर देने जाएगी ।

पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह पीड़ितों को एफआईआर की कापी तत्काल उपलब्ध कराएं। अगर, एफआईआर में किसी कारण से देरी हो रही हो तो कॉपी को देने के लिए बीट पुलिस आफिसर या ईगल मोबाइल के सिपाही को लगाया जाए। वह पीड़ित के घर पर जाएंगे। उन्हें कापी उपलब्ध कराएंगे।

पीड़ित के व्हाट्सएप नंबर पर पीडीएफ फाइल भी डाली जाएगी। एफआईआर की प्रति के लिए पीड़ित को थाने नहीं बुलाया जाएगा। इस संबंध में किसी भी तरह की असुविधा होने पर लोग जोन पुलिस अधिकारी से शिकायत करेंंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *