रणबीर, प्रभास या सलमान नहीं, कोरोना के बाद से इस बॉलीवुड एक्टर की फिल्म ने कमाए 3000 करोड़ से ज्यादा
कोरोना का समय जा चुका है. ये एक ऐसा दौर था जब दो सालों में फिल्म इंडस्ट्री का हिसाब गड़बड़ा गया. बंदिशों के कारण फिल्में कमा नहीं सकीं. बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस का समीकरण बदल गया. कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन जैसी उम्मीद थी वैसा वो फिल्में कमा नहीं सकीं. इससे तनाव की स्थिति भी पैदा उठती दिख रही थी. बॉलीवुड की फिल्मों का हाल तो और भी बुरा था. लेकिन साल 2023 में कई सारी फिल्में ऐसी आईं जिन्होंने फिर से फिल्म इंडस्ट्री की गाड़ी ट्रैक पर ला दी.
पिछले तीन सालों में साउथ के कई सारे स्टार्स की फिल्मों ने तगड़ा कलेक्शन किया. शाहरुख की दो फिल्मों ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए. जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन, कमल हासन और प्रभास जैसे स्टार्स ने भी अपनी कमाई से सभी को चौंका दिया. क्या आप जानते हैं वो कौन सा एक्टर है जिसने पोस्ट कोरोना सबसे ज्यादा कमाई की है. आप सोच रहे होंगे कि शाहरुख खान, सलमान खान, प्रभास या साउथ स्टार्स में से कोई होगा. लेकिन पोस्ट कोरोना जिस एक्टर की फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है उसका नाम है संजय दत्त.
जी हां, बॉलीवुड हो या फिर साउथ हो, संजू बाबा हर इंडस्ट्री के लिए लकी साबित हो रहे हैं. वे जिस फिल्म में होते हैं उस फिल्म की लॉटरी ही लग जाती है. कोरोना के बाद से तो ऐसा ही देखने को मिल रहा है. आइये जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिसके जरिए संजू बाबा ने वो कमाल कर दिया जो इंडस्ट्री का कोई दूसरा सुपरस्टार नहीं कर पाया.
साल 2020 के बाद से संजय दत्त ने साउथ और हिंदी की कुछ फिल्में की हैं. कोरोना के बाद वे केजीएफ चैप्टर 2 में विलेन के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद भी किया गया. फिल्म की कमाई 1200 करोड़ की रही थी. इसके बाद आई उनकी हिंदी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज और श्मशेरा ज्यादा बड़ी कमाई नहीं कर सकी. इन दो फिल्मों ने मिलाकर 154 करोड़ की कमाई की. इसके बाद संजय दो बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे. वे साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो में नजर आए. इस फिल्म ने 607 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद वे शाहरुख खान की फिल्म जवान का भी हिस्सा रहे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1150 करोड़ कमा लिए.
ऐसी कमाई देखी नहीं होगी कभी
इस लिहाज से देखा जाए तो बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने कोरोना के बाद से 5 फिल्में की हैं. इन 5 में से तीन फिल्में सुपरहिट रहीं और दो फ्लॉप रहीं. संजू बाबा की इन 5 फिल्मों ने कुल मिलाकर 3200 करोड़ के करीब कमा लिए. इसी के साथ वे कोरोना काल के बाद ऐसे एक्टर बन गए जिनकी फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की है.