Nothing Phone (2a) ने पहली सेल में गाड़े झंडे! एक घंटे में 60 हजार फोन बेचने का दावा

कंस्‍यूमर टेक ब्रैंड नथिंग (Nothing) के नए स्‍मार्टफोन Nothing Phone (2a) की पहली सेल भारत में मंगलवार को हुई। कंपनी का दावा है कि पहली सेल में नए नथिंग स्‍मार्टफोन को अभूतपूर्व सफलता मिली है। नथ‍िंग का कहना है कि तमाम चैनल्‍स पर हुई सेल के दौरान सिर्फ 60 मिनटों में Phone (2a) की 60 हजार यूनिट्स बिक गईं। लोगों के बीच भारी डिमांड के कारण यह फोन रिकॉर्ड समय में बिक गया। यह नंबर कंपनी का हौसला बढ़ाने वाला है क्‍योंकि इससे पहले आए Nothing Phone (2) को ऐसी कामयाबी नहीं मिल पाई थी।

Nothing Phone 2a price in India

Nothing Phone 2a के बेस 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की भारत में कीमत 23,999 रुपये है। यह 8GB + 256GB और 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 25,999 रुपये और 27,999 रुपये हैं। इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। सेल Flipkart पर हो रही है।

Nothing ने HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट की भी घोषणा की है। इसका मतलब है कि एलिजिबल कस्‍टमर्स के लिए फोन की इफेक्टिव कीमत बेस मॉडल के लिए 21,999 रुपये से शुरू होगी और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 25,999 रुपये हो जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *