Nothing Phone 2a अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री

कुछ वर्ष पहले स्मार्टफोन मार्केट में बिजनेस शुरू करने वाले Nothing का नया स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। Nothing Phone 2a का प्राइस पिछले वर्ष पेश किए गए Nothing Phone 2 से कम हो सकता है। पिछले कुछ महीनों इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी लीक हुई है।

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि इस स्मार्टफोन का 5 मार्च को भारत सहित इंटरनेशनल लॉन्च किया जाएगा। Nothing की वेबसाइट पर एक डायनैमिक लॉन्च पेज पर इस स्मार्टफोन की ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बिक्री करने की जानकारी दी गई है। हालांकि, कंपनी की ओर से दिए गए टीजर में इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है। इससे पहले कुछ लीक में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 चिप दिया जाएगा और यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OS 2.5 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा।

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल HD+ (1,084 x 2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Nothing Phone 2 में 6.7 इंच फुल HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड Nothing OS 2.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया गया है। Nothing Phone 2 की डुअल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर OIS और इन-सेंसर जूम के साथ है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू होने से पहले ही फर्म ने नए स्मार्टफोन के लिए पहले अपडेट को रिलीज कर दिया था।

पिछले वर्ष Nothing ने अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर बेंगलुरू में खोला था। इसमें दो घंटे के अंदर प्रोडक्ट को रिपेयर करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी या रिपेयर में अधिक समय लगने पर यूजर्स को वैकल्पिक डिवाइस दिया जाएगा। इसमें कस्टमर्स आर्केड गेम्स भी खेल सकेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक महीने के दूसरे वीकेंड पर कस्टमर्स को लेबर और कंपोनेंट की कॉस्ट पर डिस्काउंट मिलेगा। एपल के रिटेल स्टोर्स में फ्री सेशंस की तरह कस्टमर्स इस सर्विस सेंटर में टेक्निकल वर्कशॉप में हिस्सा भी ले सकेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *