रोहित-द्रविड़ को कुछ नहीं समझते ये 3 खिलाड़ी, टीम इंडिया में जमकर चला रहे हैं अपनी मनमानी

हैदराबाद नें इंग्लैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) की मुश्किलें बढ़ गई है. दूसरे टेस्ट से पहले रविंद्र जड़ेजा और केएल राहुल बाहर हो गए हैं. विराट कोहली- मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या पहले से टीम का हिस्सा नहीं हैं. जिसके बाद एक बाद तो साफ हो गई है कि कुछ खिलाड़ी रोहित-द्रविड़ की नहीं मानते हुए अपनी मनमानी चला रहे हैं. जब जी कर रहा तब खेल रहे हैं. जब मन कर रहा है टीम से बाहर! आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि ऐसे कौन से 3 प्लेयर है जो अपनी मनमानी के चलते टीम से अंदर-बाहर हो रहे हैं.

1. विराट कोहली

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में एक है. दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछले कुछ सालों अनबन भी देखने को मिली. एक समय यह भी था जब मीडिया में खबरे सामने आई थी कि विराट हिटमैन की कैप्टेंसी में नहीं खेलना चाहते हैं. हालांकि पहले की तुलना में दोनों प्लेयर्स के रिश्तों में बेहतरी आई है.लेकिन, सीनियर खिलाड़ी होने के नाते रोहित शर्मा विराट के सामने अपनी नहीं चला पाते हैं. यही कारण है कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही महत्वपूर्ण सीरीज में विराट को हिस्सा लेने से नहीं रोक सके. इससे पहले कोहली को साउथ अफ्रीका के दौरे पर आराम दिया गया था. कोहली को अकसर छोटे- छोटे कारणों के चलते टीम से छुट्टियां लेते हुए देखा जा चुका है. जिसका बुरा प्रभाव भारतीय टीम पर पड़ता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *