Linkdin पर अब जॉब ढूंढना होगा और भी आसान, आया नया AI फीचर
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रचलन काफी बढ़ गाया है। लिंक्डइन एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस -संचालित सुविधा शुरू कर रहा है जो यूजर्स को अपने कनेक्शन से जुडना आसान बनाएगा। यह फीटर एआई का इस्तेमाल करके किसी को पहली वार मैसेज भेजने के लिए एक शुरुआती ड्राफ्ट तैयार करता है।
यह फीचर यूजर्स को काफी काम आने वाला है, जो उन्हें नौकरी की तलाश में मदद करेगा।
बता दें कि यह फीचर उन लोगों के काम आने वाला है जो किसी अजनबी से बात करने से हिचकिचाते है। यह नया फीचर ऐसे समय में आया जब गूगल, माइक्रोसॉप्ट, Amazon, Snap और अन्य जैसी शीर्ष कंपनियों में हाल ही में नौकरी में कटौती के कारण लोग इस प्लेटफ़ॉर्म पर नौकरियां तलाश रहे।
सिर्फ ये यूजर्स कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल
यह फीचर केवल लिंक्डइन के प्रीमियम यूजर्स के लिए है। इस फीचर की मदद से यूजर उन लोगों से बातचीत कर सकेंगे जिन्हें वह जानते नहीं है। एआई यूजर और जिस व्यक्ति को वह मैसेज करना चाहते हैं दोनों की प्रोफाइल देखकर एक मैसेज लिखेगा। आप इस मैसेज को एडिट कर सकते हैं और उस व्यक्ति को भेज सकते हैं।