अब स्मार्टवॉच में मिलेगा रास्ता दिखाने वाला फीचर का फीचर, लॉन्च हुई boAt Storm Call 3

boAt ने नई Storm Call 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। ये खास इसलिये है क्योंकि ये भारत की पहला किफायती स्मार्टवॉच है जो turn-by-turn navigation (रास्ता दिखाने वाला फीचर) के साथ आती है।

ये फीचर Mappls MapmyIndia की मदद से काम करता है। आसान भाषा में कहें तो ये स्मार्टवॉच कम दाम में आपको रास्ता बताने में भी मदद करेगी, जो की बाकी स्मार्टवॉच में नहीं मिलता।

ये फीचर MapmyIndia की मदद से काम करता है, जो भारत के नक्शे बनाने में माहिर है। अब आपको हर बार रास्ता देखने के लिए फोन नहीं निकालना पड़ेगा, ये वॉच खुद ही आपको सही रास्ते पर ले जाएगी।

ये ना सिर्फ बड़े शहरों में बल्कि हजारों गांवों के लिए भी रास्ता बता सकती है। Storm Call 3 में एक नया फीचर ‘QR ट्रे’ भी है। इस फीचर की मदद से आप अपने फोन में ही जरूरी QR कोड्स को स्टोर कर सकते हैं।

boAt के Crest ऐप की मदद से आप सीधे अपनी वॉच पर इन QR कोड्स को देख और इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फीचर आपके डेली इस्तेमाल या ट्रैवल के दौरान काफी काम आ सकता है।

मान लीजिए, आपने किसी रेस्टोरेंट का मेन्यू QR कोड स्कैन कर लिया है, तो अब वो कोड आपकी वॉच पर ही हमेशा रहेगा। जब जरूरत हो, आप उसे वॉच पर ही खोलकर देख सकते हैं।

boAt Storm Call 3 Design

डिजाइन की बात करें तो, Storm Call 3 में बड़ी स्क्वेयर स्क्रीन है। ये स्क्रीन काफी ब्राइट है (550-nit) और इसकी रिजॉल्यूशन 240*296 है। साथ ही, इसमें स्क्रीन जगाने के लिए हाथ घुमाने का फीचर भी दिया गया है।

आप अपनी पसंद का वॉच फेस चुन सकते हैं, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप खुद का वॉच फेस भी बना सकते हैं (DIY वॉच फेस स्टूडियो की मदद से)। इस तरह आप अपनी वॉच को अपने स्टाइल में फिट कर सकते हैं।

boAt Storm Call 3 Features

Storm Call 3 की खास बात ये है कि आप सीधे अपनी कलाई से फोन कॉल कर और रिसीव कर सकते हैं। यानी, आपको हर बार फोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, ये वॉच और भी कई काम आती है – आप इसमें कैमरा कंट्रोल कर सकते हैं, गाना चला सकते हैं

मैसेज के नोटिफिकेशन देख सकते हैं और जवाब भी दे सकते हैं। जरूरत पड़े तो आप DND मोड ऑन कर सकते हैं, मौसम का हाल जान सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और Uber की बुकिंग का अलर्ट भी देख सकते हैं। कुल मिलाकर, ये वॉच आपको हर समय अपडेटेड और कनेक्टेड रखेगी।

boAt Storm Call 3 Price

बैटरी लाइफ की बात करें तो Storm Call 3 एक बार फुल चार्ज होने पर 7 दिन तक चल सकती है (फोन कॉल इस्तेमाल करने पर ये कम होकर 2 दिन हो जाती है)। ये वॉच पानी, पसीने और धूल से भी बचाव करती है (IP67 certified)।

Storm Call 3 चार खूबसूरत रंगों में आती है: चेरी ब्लॉसम, एक्टिव ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और सिल्वर मेटल। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹1099/- है। आप इसे boAt की वेबसाइट, Flipkart और Blinkit से खरीद सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *