बस वाले अब नहीं करेंगे ऐसी भूल, एक टिकट पर देना पड़ा 2 लाख रुपये जुर्माना
बस और टैक्सी से सफर के दौरान अक्सर ड्राइवर या ट्रैवल कंपनी की मनमानी के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर यात्री इसका विरोध जरूर करते हैं लेकिन ट्रैवल कंपनी के खिलाफ आवाज नहीं उठाते हैं.
लेकिन, मुंबई के एक व्यक्ति ने इस मनमानी के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जीती.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के एक व्यक्ति ने ट्रैवल कंपनी से मुआवजे के तौर पर 2 लाख रुपये वसूले. दरअसल इस व्यक्ति को ट्रैवल कंपनी ने शहर से 50 किमी दूर छोड़ दिया. फिर क्या था 69 वर्षीय बुजुर्ग ने इसकी शिकायत स्थानीय उपभोक्ता आयोग से कर दी.
क्या है पूरा मामला
यह मामला आज से 5 साल पुराना है. 69 वर्षीय शेखर हट्टंगडी ने 2018 में सूरत से मुंबई तक का टिकट लेकर यात्रा के लिए बस में चढ़े. इसके लिए उन्होंने 745 रुपये का भुगतान किया था. लेकिन उन्हें शहर से 50 किमी दूर उतार दिया गया. उन्होंने ट्रैवल पोर्टल Travekyaari.com से ऑनलाइन टिकट लाया था. बुजुर्ग शख्स की शिकायत थी कि उन्हें सूरत में सही पिक-अप पॉइंट नहीं दिया गया और मुंबई के बाहरी इलाके में लगभग 50 किलोमीटर पहले बस से उतरने के लिए मजबूर किया गया.