NSC: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न

अगर आप निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश 1 हजार रुपये निवेश करने पर मोटा मुनाफा होगा। इस स्मॉल सेविंग स्की में निवेश करने की कोई लिमिट नहीं है। इसमें निवेश करने पर मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न मिलेगा।

भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) एक पारंपरिक लेकिन व्यापक रूप से अपनाया जाने वाला निवेश विकल्प है. निवेश परिदृश्य से अपरिचित या नए लोगों के लिए, एनएससी एक फिक्स्ड इनकम इन्वेस्ट प्रोग्राम है.

निवेश के लिए अगर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न का ऑप्‍शन चाहते हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश कर सकते हैं.अपने टैक्स बेनिफिट और आकर्षक रिटर्न दरों के कारण यह निवेशकों के बीच लोकप्रिय है.

एनएससी एक स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स की है जिस पर मिलने वाले ब्याज दर की समीक्षा सरकार द्वारा हर 3 महीने में की जाती है. वर्तमान (जनवरी-मार्च 2024) में सरकार एनएससी पर 7.7 फीसदी की दर ब्याज दे रही है.

यह ध्यान देने वाली बात है कि इस स्‍कीम में आपको कंपाउंड इंटरेस्‍ट (Compund Interest) का फायदा मिलता है. एनएससी में डिपॉजिट पर इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा मिलता है.

1,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स की खासियत यह है कि आप इस में न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है. इस स्कीम का मैच्‍योरिटी 5 साल का है. आप इस स्कीम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं.

NSC में ऑफलाइन कैसे करें निवेश-

  • सबसे पहले आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएं.
  • इसके बाद NSC आवेदन फॉर्म को भरें.
  • फिर KYC दस्तावेज प्रदान करें.
  • इसके बाद आप पेमेंट को पूरा करें.
  • पेमेंट पूरा करने के बाद पोस्ट ऑफिस आपको फिजिकल NSC सर्टिफिकेट जारी कर देगा.
  • अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट है तो आप NSC में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं.
  • सबसे पहले DOP नेट बैंकिंग पर जाएं.
  • इसके बाद General Services पर जाएं और Service Requests पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको जितनी राशि निवेश करनी है और अपना ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करें.अब आपको कन्फर्मेशन रसीद मिल जाएगा और आपका निवेश पूरा हो जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *