NSG का हब बनेगी अयोध्या, स्पेशल हथियार और एंटी ड्रोन सिस्टम से होगी लैस
उत्तर प्रदेश के अयोध्या अब नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का हब बनने जा रही है. एनएसजी का यह देश में छठवां हब होगा. इसके अलावा एनएसजी जल्द ही पठानकोट और केरल में भी अपनी यूनिट बनाएगा. फिलहाल अभी चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद में एनएसजी के रीजनल हब हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया कुछ समय से पाइपलाइन में थी. अयोध्या में यूनिट अगले कुछ महीनों में और बाकि दो जगह इस साल के अंत तक चालू हो जाएंगी.
स्पेशल हथियारों और एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस
अधिकारी ने कहा कि अयोध्या, पठानकोट और केरल में यूनिट्स इस साल तक चालू हो जाएंगी. इससे स्थानीय पुलिस और अन्य सीएपीएफ यूनिट्स को क्षमता निर्माण में मदद मिलेगी और किसी भी प्रतिकूल स्थिति में एनएसजी के लिए प्रतिक्रिया समय कम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्णय को अंतिम रूप देने से पहले कई दौर की बैठकें की गईं. इन स्थानों पर यूनिट्स स्पेशल हथियारों और एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस होंगी.
पठानकोट और केरल में एनएसजी सेंटर स्थापित करने का निर्णय सीमावर्ती जिले पठानकोट और केरल के रणनीतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो कट्टरपंथी ताकतों और पैन-इस्लामिक आतंकवादी समूहों का केंद्र बन रहा है.
देशभर में कुल आठ एनएसजी सेंटर
नए तीन हब चालू होने के बाद देशभर में कुल आठ एनएसजी सेंटर हो जाएंगे. वर्तमान में, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और गांधीनगर में एनएसजी के पांच रीजनल केंद्र हैं. अधिकारी ने कहा कि सभी तीन स्थानों की पहचान खतरे की आशंका और आसपास के संवेदनशील स्थानों से उनकी भौगोलिक निकटता के आधार पर की गई थी. बता दें कि जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था. इसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक माना जाता है और यह हमेशा विभिन्न आतंकी संगठनों के रडार पर रहता है.