ऑन स्क्रीन ‘राम-सीता और लक्ष्मण’ पहुंचे अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा में होंगे…
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर के भव्य उद्घाटन की तैयारी जोरों पर है. रामानंद सागर की लोकप्रिय रामायण में ऑनस्क्री राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लाहिड़ी मंगवार को अयोध्या पहुंचे हैं.
तीनों ने अयोध्या पहुंचकर मीडिया से बातचीत की.
तीनों एक्टर्स ने बताया कि वे यहां भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा तक रहेंगे. मीडिया से बातचीत में अरुण गोविल ने कहा कि राम मंदिर हमारी खोई हुई संस्कृति का प्रतीक है जो एक बार फिर से लोगों के दिलों में जिंदा होने वाली है. राम हमारी आस्था का केंद्र रहे हैं. तीनों कलाकार सोनू निगम के गाने ‘हमारे राम आएंगे’ की शूटिंग में भी हिस्सा लेंगे.
बड़े मियां-छोटे मियां की शूटिंग शुरू
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां की शूटिंग शुरू हो गई है. दोनों एक्शन के किंग एक बार फिर से पर्दे पर गदर काटने वाले हैं. फिल्म में अक्षय और टाइगर के साथ कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को अब्बास जफर बनाने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग जॉर्डन में की जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां फिल्म के 3 गानों की शूटिंग होने वाली है.