कभी रोहित शर्मा के नाम था सबसे तेज टी20 शतक, पर इस बैटर ने छीन लिया भारतीय कप्तान का रुतबा

टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक (Fastest hundred in T20I history) किसके नाम है. एक साल पहले तक जब इस सवाल का जवाब ढूंढ़ा जाता था तो जो नाम सामने आते थे उनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी होते थे. लेकिन एक साल के भीतर एक नहीं, बल्कि दो बैटर रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं. इनमें नेपाल के कुशल माल्ला और नामीबिया के यान निकोल लोफ्टी ईटन शामिल हैं.

हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में महज 35 गेंद पर शतक ठोक दिया था. इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक (Fastest hundred in T20I history) बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में शामिल हो गया था. दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी रोहित से कुछ दिन पहले इतनी ही गेंद पर शतक बना चुके थे. यानी यह उपलब्धि दोनों खिलाड़ियों के नाम साझा थी. साल 2019 में चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमसेकरा ने भी तुर्की के खिलाफ 35 गेंद पर शतक ठोक दिया था.

साल 2017 में बना सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक (Fastest Century in T20I history) का यह रिकॉर्ड 27 सितंबर 2023 को तब टूट गया, जब नेपाल के कुशल माल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंद पर शतक ठोक दिया. लेकिन अब उनके नाम भी यह रिकॉर्ड नहीं रह गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *