एक बिटकॉइन = एक किलो गोल्ड… फाइनेंशियल ईयर 2024 में किसने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

फाइनेंशियल ईयर 2024 खत्म होने जा रहा है। इस दौरान बिटकॉइन, शेयर मार्केट और गोल्ड ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। लेकिन सबसे ज्यादा तेजी बिटकॉइन में आई है। हालत यह है कि एक बिटकॉइन की कीमत एक किलो गोल्ड के बराबर पहुंच गई है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलो गोल्ड की कीमत 71,780 डॉलर पर थी जबकि बिटकॉइन 70,843 डॉलर पर ट्रेड कर रही था। इस फाइनेंशियल ईयर में बिटकॉइन की कीमत में 148 फीसदी उछाल आई है जबकि गोल्ड की कीमत 12 फीसदी बढ़ी है। अगर शेयर बाजार की बात करें तो इस साल सेंसेक्स में 25 फीसदी और निफ्टी में 29 फीसदी तेजी आई है। इसी तरह क्रूड ऑयल की कीमत में इस दौरान 10 फीसदी तेजी आई है जबकि सिल्वर ने मात्र तीन फीसदी रिटर्न दिया है। इस फाइनेंशियल ईयर में रुपये की कीमत में एक फीसदी गिरावट आई है।

दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत पिछले सात दिन में 10 हजार डॉलर बढ़ी है। अब यह अपने ऑल-टाइम हाई लेवल से महज चार फीसदी कम रह गई है। हाल में इसकी कीमत पहली बार 73,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी।अक्टूबर 2023 से दुनिया का क्रिप्टो मार्केट 1.7 ट्रिलियन डॉलर बढ़ चुका है। पिछले पांच महीनों के दौरान इसमें हर महीने औसतन 340 अरब डॉलर की तेजी आई है। हाल में बिटकॉइन ईटीएफ खुलने और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बिटकॉइन की कीमत तेजी से बढ़ी। इसे 2009 में लॉन्च किया गया था। साल 2010 में इसकी कीमत 0.008 डॉलर यानी करीब 66 पैसे थी। तब एक डॉलर में आप 125 बिटकॉइन खरीद सकते थे। तब आपने 1.30 रुपये में दो बिटकॉइन खरीद ली होती तो आज आपके निवेश की वैल्यू 1,18,09,258 रुपये होती।

किसमें करें निवेश

रिटर्न के हिसाब से देखा जाए तो बिटकॉइन के सामने गोल्ड कहीं नहीं ठहरता है। लेकिन इसमें भारी रिस्क है। इसे सरकारों ने मान्यता नहीं दी है। दूसरी ओर सोना खरीदना और बेचना आसान है। सोने को गिरवी रखकर आसानी से लोन लिया जा सकता है। भारत में सोने में निवेश की लंबी परंपरा रही है। जानकारों का कहना है कि जोखिम कम करने के लिए निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने की जरूरत है। आदर्श स्थिति देखें तो निवेशक को अपने पोर्टफोलियो का 50 फीसदी इक्विटी में, 20 परसेंट डेट में, 10 फीसदी गोल्ड में, 10 फीसदी कैश में, 5 फीसदी सिल्वर में और 5 फीसदी क्रिप्टो में निवेश करना चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *