OnePlus ने फोन बेचने के लिए बोला झूठ! अब मानी गलती, ग्राहकों का पैसा करेगी वापस
मार्केट में अपना सामान बेचने के लिए कंपनियां अलग-अलग तरीके अपनाती हैं. लोग कई तरह के तरकीबे सुझाकर कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस की तरफ खींचते हैं. स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर वनप्लस भी इन दिनों सुर्खियों में है. इसने हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus 12R बेचने के लिए खास तरीके का नहीं बल्कि झूठ का सहारा लिया है. मगर ये झूठ पकड़ में आ गया, और कंपनी ने अपनी गलती मान ली. वनप्लस ने मुसीबते से बचने के लिए यह भी कहा कि अगर कोई OnePlus 12R वापस करना चाहता है तो कंपनी उसे रिफंड देगी.
दरअसल, यह सारा मामला OnePlus 12R के स्टोरेज से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्च के दौरान कंपनी ने दावा किया था कि OnePlus 12R के 256GB वेरिएंट में UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी. मगर जब लोगों ने इस फोन को खरीदना शुरू किया तो वे हक्के-बक्के रह गए, क्योंकि 256GB वेरिएंट में UFS 4.0 के बजाय UFS 3.1 फ्लैश स्टोरेज है.
OnePlus ने मानी गलती
जब ये मामला खुल गया तो कंपनी को अपनी गलती का अहसास हुआ. वनप्लस के प्रेसिडेंट और COO किंडर लियू ने वनप्लस कम्यूनिटी पर लिखा कि एक गलती की वजह से ट्रिनिटी इंजन के जरिए बेहतर होने वाली फोन स्टोरेज कुछ वेरिएंट्स में UFS 4.0 आ गई. उन्होंने आगे कहा कि मैं कंफर्म करता हूं कि OnePlus 12R के सभी वेरिएंट में UFS 3.1 स्टोरेज ही है.
पैसा वापस करेगी OnePlus
वनप्लस के प्रेसिडेंट ने OnePlus 12R खरीदने वालों से कहा कि अगर वे OnePlus 12R (256GB) से संतुष्ट नहीं हैं तो इसे वापस कर सकते हैं. कंपनी फोन का पूरा पैसा वापस करेगी. वनप्लस की कस्टमर सर्विस से संपर्क करके इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. अगर आपने OnePlus 12R (256GB) फोन खरीदा है तो इस तरीके से रिफंड पा सकते हैं.
OnePlus 12R की कीमत
वनप्लस कंपनी OnePlus 12R को दो स्टोरेज ऑप्शन में बेचती है. इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 16GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. इस फोन के दोनों वेरिएंट में UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 256GB मॉडल का प्राइस 45,999 रुपये है ।