OnePlus Buds 3 की बैटरी और चार्जिंग स्पेक्स का खुलासा, 10 मिनट चार्ज में चलेगा 7 घंटे तक
चीन में लॉन्च होने के बाद, OnePlus Buds 3 इस महीने के अंत में भारत में OnePlus 12 और OnePlus 12R के साथ लॉन्च होने वाला है. हालांकि चीनी वर्जन के स्पेसिफिकेशन पहले से ही उपलब्ध हैं, लेकिन कंपनी अब भारतीय वेरिएंट के बारे में जानकारी बता रही है, जैसे कि इसकी बैटरी और चार्जिंग फीचर्स.
आइए जानते हैं OnePlus Buds 3 के बारे में डिटेल में…
OnePlus Buds 3
X पर कंपनी ने कहा है कि OnePlus Buds 3 एक बार फुल चार्ज होने पर 44 घंटे का प्लेबैक टाइम देगा. आने वाले OnePlus Buds 3 पर सिर्फ 10 मिनट की तेज चार्जिंग 7 घंटे का प्लेबैक टाइम देगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये इयरबड्स भारत में मेटैलिक ग्रे और शानदार ब्लू रंग विकल्पों में आएंगे.
OnePlus Buds 3 Battery Life
ध्यान देने वाली बात ये है कि चीन में लॉन्च हुए OnePlus Buds 3 सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं. एक बार फुल चार्ज होने पर एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) ऑन रहने पर ये 6.5 घंटे तक चल सकते हैं.
चार्जिंग केस के साथ मिलकर ये ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज होने पर अधिकतम 28 घंटे तक चल सकते हैं. अगर आप नॉइज कैंसलेशन बंद रखते हैं, तो ये ईयरबड्स अकेले ही 10 घंटे तक चल सकते हैं. चार्जिंग केस के साथ ये 44 घंटे तक चल सकते हैं.