Online Pan card: ऑनलाइन पैन कार्ड में कर सकते हैं कोई भी बदलाव, नाम की स्पेलिंग से लेकर बर्थ डेट तक
पैन कार्ड की जरूरत काफी कामों में पड़ती है ये डॉक्यूमेंट आईडी-प्रूफ के तौर पर काम में आता है. ऐसे में अगर पैन कार्ड में कोई भी डिटेल गलत है तो उससे आपके कई काम रूक सकते है. अगर आपके पैन कार्ड में कोई भी गड़बड़ है जिसे आप ठीक कराना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ऑनलाइन ये सब ठीक कर सकते हैं. पैन कार्ड में किसी भी तरह के करेक्शन के लिए नीचे दिए प्रोसेस को पूरा पढ़ें.
ऑनलाइन पैन कार्ड में करेक्शन
ऑनलाइन पैन कार्ड करेक्शन के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना और कहीं जाने की जरूरत पड़ेगी.
इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट (www.incometaxindia.gov.in) पर जाएं.
अपना पैन नंबर डालें और लॉग-इन करें, ये करने के बाद पैन कार्ड करेक्शन का ऑप्शन सलेक्ट करें.
अब स्क्रीन पर जो- जो डिटेल्स मांगी जा रही है वो सब भरते जाएं, इसके अलावा मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
ये करने के बाद फॉर्म सबमिट करें इसके लिए आपको लगभग 106 रुपये करेक्शन फीस भरनी होगी.
फीस भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, सबमिट पर क्लिक करने के बाद रिसिप्ट आ जाएगी.
रिसिप्ट पर दिए गए नंबर के जरिए आप ट्रैक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपका पैन कार्ड कहां और और कब तक आएगा. इसके अलावा आप चाहें तो NSDL e-Gov पोर्टल पर जाकर भी पैन कार्ड में करेक्शन करवा सकते हैं.
अगर आप ऑनलाइन करेक्शन के बजाय खुज जाकर ऑफलाइन करेक्शन कराना चाहते हैं तो यहीं नीचे दी गए प्रोसेस के जरिए पेन कार्ड में करेक्शन करा सकते हैं.
ऑफलाइन पैन कार्ड में करेक्शन
इसके लिए आपको अपने घर के पास वाले पैन सर्विस ऑफिस जाना है, यहां पर आपको पैन कार्ड में करेक्शन के लिए एक फॉर्म भरना है. फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को उस फॉर्म से अटैच करें. सही से डॉक्यूमेंट सही से अटैच करने के बाद फॉर्म जमा कर दें. बस इसके बाद कुछ दिन में आपके घर पर अपडेटेड पैन कार्ड डिलीवर हो जाएगा.