खुल गया नोएडा में दिखी सेम नंबर प्लेट की दो कारों का राज, सामने आई चौंकाने वाली वजह

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक ही नंबर प्लेट की दो गाड़ियां मिलने के मामले में बिसरख पुलिस ने कार्रवाई की है. फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी को गाड़ी दहेज में मिली थी, जो फाइनेंस पर था. पति-पत्नी में हुए झगड़े के बाद पत्नी ने एफआईआर दर्ज करा दी. इसके बाद फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने लगा.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमे एक ही नंबर प्लेट की दो गाड़ियां सोसायटी के पार्किंग में खड़ी थी. जिसका कलर और मॉडल सेम थी. गाड़ी के असली मालिक सौरभ वर्मा हैं, जो निराला स्टेट सोसायटी में रहते हैं. इसी नंबर प्लेट की एक और गाड़ी देविका होम्स सोसायटी के पार्किंग में खड़ी थी. इसकी सूचना सौरभ के एक जानकर ने उन्हें दी.

सौरभ दोनों गाड़ियों का वीडियो बनाया और फोटो लिए’

इसके बाद सौरभ अपनी गाड़ी लेकर देविका होम्स पहुंचे और दोनों गाड़ियों का वीडियो बनाया और कई फोटो लिए. उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि उनके जैसा मॉडल और कलर की गाड़ी और सेम नंबर कैसे हो सकता है. इसकी शिकायत सौरभ ने थाना बिसरख पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने देविका होम्स सोसायटी से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने पुलिस को बताई यह वजह’

आरोपी की पहचान दिल्ली के रहने वाले शिवम के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने का कारण पुलिस को बताया कि फरवरी 2023 में उसकी शादी हुई थी. दहेज में नेक्सन कार मिली थी, जिसको ससुराल वालो ने फाइनेंस करवाया था. कार उसकी पत्नी के नाम थी. शादी के कुछ समय बाद पत्नी से झगड़ा हो गया. इसके चलते वो कार को ग्रेटर नोएडा ले आया.

इसके बाद उसकी पत्नी ने दिल्ली के थाना मोती नगर में मुकदमा दर्ज करवा दिया, जिसके बाद उसने दहेज में मिली नेक्सन कार को फाइनेंस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर देविका गोल्ड होम सोसाइटी की पार्किंग में खडी कर दी थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आगे के कार्रवाई की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *