Oppo, Vivo का मन भर गया फोल्डेबल स्मार्टफोन से! हो सकते हैं मार्केट से आउट
Oppo ने 2021 में फोल्डेबल फोन मार्केट में एंट्री की थी, वहीं Vivo ने 2022 में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया। Vivo के फोल्डेबल फोन चीनी बाजार तक ही सीमित हैं, दोनों ब्रांड लगातार नए फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि, साउथ कोरियन पब्लिकेशन की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों ब्रांड्स ने फोल्डेबल मार्केट से हटने का फैसला किया है। अगर यह खबर सच है तो संभव है कि OnePlus भी कोई नया फोल्डेबल फोन पेश नहीं करेगी। इस बीच Huawei कथित तौर पर अपने ट्राई-फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है, जबकि Samsung एक रोलेबल डिस्प्ले फोन तैयार कर रही है।
फोल्डेबल मार्केट में हिस्सेदारी
फिलहाल फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार से निकलने के मामले में Oppo और Vivo की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। रिपोर्ट से सुझाव मिला है कि Oppo और Vivo का फोल्डेबल मार्केट से बाहर निकलने का फैसला बीते साल इस सेगमेंट में उनकी मार्केट हिस्सेदारी में गिरावट के चलते हो सकता है। फोल्डेबल फोन बाजार में Huawei कथित तौर पर टैबलेट पीसी मार्केट के लिए एक Z-शेप के ट्राई-फोल्डेबल डिवाइस तैयार कर रहा है। यह डिवाइस अनफोल्ड होने पर 10 इंच तक की स्क्रीन प्रदान कर सकता है। हुवावे का टारगेट सालाना 130 मिलियन से ज्यादा यूनिट बेचने का है।
Apple का iPad वर्तमान में 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ टैबलेट पीसी मार्केट बाजार में शीर्ष पर है, वहीं सैमसंग का गैलेक्सी टैब 19 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर है। Huawei की टक्कर में Apple और Samsung दोनों कथित तौर पर अपने फोल्डेबल प्रोडक्ट्स को एडवांस कर रहे हैं।Samsung 2023 में 66 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ फोल्डेबल फोन सेगमेंट में टॉप पर है, वहीं वह एक रोलेबल डिस्प्ले फोन और हुआवेई जैसे एक ट्राई-फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। इस बीच अफवाह आई है कि Apple अपना पहला होरिजोंटल फोल्डेबल फोन तैयार कर रहा है, जिसका प्रोडक्शन 2026 तक होने की उम्मीद है।