Oppo का 32MP सेल्फी कैमरा वाला नया फोन, मिलेगी 16GB रैम और डिस्प्ले भी तगड़ा

ओप्पो के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Oppo F25 को लॉन्च करने वाली है। यह फोन ओप्पो F23 के तौर पर मार्केट में एंट्री करेगा।

इस फोन की मार्केट में इसी महीने एंट्री हो सकती है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि यह फोन 5 मार्च को भारत में एंट्री कर सकता है। इसी बीच टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस फोन के कुछ खास फीचर्स को लीक कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यह फोन हाल में थाइलैंड में लॉन्च हुए Oppo Reno 11F के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे सकती है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 8जीबी रियल और 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा। इससे इसकी टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 16जीबी तक की हो जाएगी। फोन में कंपनी 256जीबी तक का UFS 3.1 स्टोरेज ऑफर करने वाली है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *