Ullu App IPO: घरवालों के साथ नहीं देख सकते इस ऐप पर वेब सीरीज! कंपनी ला रही IPO, जानें डिटेल

ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू डिजिटल (Ullu Digital) की शेयर बाजार में हाथ में आजमाने की तैयारी है। इसका आईपीओ आने वाला है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। कंपनी इसके माध्यम से 135-150 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है। उल्लू डिजिटल अब तक का सबसे बड़ा SME IPO होगा। प्लेटफॉर्म का कंटेंट अक्सर 18+ यानी एडल्ट व्यूवर्स के लिए होता है। अब ऐप शेयर मार्केट में कदम रखने जा रहा है। जिसके लिए शुरुआती दस्तावेज (DRHP) फाइल किए जा चुके हैं।

कंपनी BSE के छोटे और मध्यम साइज एंटरप्राइजेज (SME) में लिस्ट होने के लिए अपना आईपीओ ला रही है। मनी कंट्रोल के अनुसार, OTT कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट जमा करवा दिया है। आईपीओ के तहत कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यु के साथ 62,62,800 इक्विटी शेयर जारी करने वाली है। Ullu का ये आईपीओ फ्रेश होगा और 62.62 लाख फ्रेश शेयर इश्यू होंगे। कंपनी का कहना है कि इससे जुटाए फंड्स को नया कंटेंट बनाने, इंटरनेशनल शो खरीदने, और वर्कफोर्स को बढ़ाने यानी नए लोगों को हायर करने में किया जाएगा।

उल्लू ओटीटी जगत का एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है जो बी-ग्रेड कंटेंट दिखाने के लिए जाना जाता है। प्लेटफॉर्म को एडल्ट कंटेंट दिखाने के लिए अक्सर समाज और सरकार की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता रहा है। एम9 न्यूज की एक रिपोर्ट की मानें तो प्लेटफॉर्म का भारत में एक बड़ा यूजरबेस है। इसके शो जैसे कविता भाभी, चरम सुख, पलंग तोड़ आदि काफी पॉपुलर बताए जाते हैं। देसी गर्म मसाला कंटेंट परोसने के लिए प्लेटफॉर्म व्यूवर्स के बीच अच्छा खासा लोकप्रिय बताया जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक प्लेटफॉर्म के 28 लाख पेड सब्सक्राइबर हैं। यानी ऐसे यूजर जो पैसा देकर इसका कंटेंट देखते हैं। यह Netflix के सब्सक्राइबर्स का आधा है। बावजूद इसके यह तुलनात्मक रूप से प्लेटफॉर्म की बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। क्योंकि, नेटफ्लिक्स जहां हजारों करोड़ों रुपये खर्च कर दुनियाभर से कंटेंट उपलब्ध करवाता है, और हाई बजट कंटेंट पेश करता है, वहीं उल्लू के कंटेंट का बजट महज 10-15 लाख में सिमटा होता है। वर्तमान में उल्लू डिजिटल प्लेटफॉर्म के मालिक विभू अग्रवाल और उनकी पत्नी मेघा अग्रवाल हैं जिनके पास इसका 95 प्रतिशत हिस्सा बताया जाता है। शेष 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी पब्लिकशेयर होल्डर जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग डीएमसीसी के पास है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *