OTT ऐप के कस्टमर केयर नंबर पर किया था कॉल, गवां दिए Rs. 1.5 लाख!
एक 68 वर्षीय व्यक्ति ने एक OTT (ओवर-द-टॉप सर्विसेज) कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल किया, लेकिन साइबर क्रिमिनल्स ने उनके 1.5 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। मामला पश्चिम बंगाल का है, जहां एक व्यक्ति ने OTT ऐप में समस्या के चलते उस प्लेटफॉर्म के ग्राहक सेवा को कॉल किया, लेकिन असल में वो फोन नंबर साइबर क्रिमिनल्स का था। OTT से संबंधित यह पहला स्कैम नहीं है। इससे पहले एक महिला से OTT कंटेंट को लाइक कर पैसा कमाने के नाम पर 1.2 लाख रुपये लूटे गए थे।
TOI के अनुसार, पश्चिम बेंगलुरु के बसवेश्वरनगर के निवासी अनिरुद्ध (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी को उनसे 1.5 लाख रुपये की ठगी हुई। अनिरुद्ध के पास ओटीटी ऐप की मेंबरशिप थी, लेकिन उनके टीवी कंटेंट स्ट्रीमिंग में समस्या आ रही थी। ऐसे में उन्होंने ओटीटी कस्टमर केयर में शिकायत करने का फैसला किया और इंटरनेट पर नंबर खोजा।
उनका कहना है कि उन्हें एक वेबपेज पर ओटीटी कंपनी का कस्टमर नंबर मिला। इस नंबर पर कॉल मिलाने पर व्यक्ति ने कहा कि कंपनी का कोई अधिकारी उन्हें कुछ देर में संपर्क करेंगे और कॉल काट दी।