iVOOMi कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! Rs 2,999 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अपग्रेड करवाने का मौका, जानें डिटेल्स

iVOOMi इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स के लिए व्हीकल अपग्रेड प्रोग्राम लेकर आई है। इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बनाने वाली कंपनी ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए एक सुनहरा अवसर दिया है जिसके तहत ग्राहक लेटेस्ट क्लाउड कनेक्टेड ई स्कूटर अपग्रेड ले सकते हैं। इस अपग्रेड प्रोग्राम की कीमत 3 हजार रुपये से कम रखी गई है। कंपनी ने प्रोग्राम के अंतर्गत अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज को रखा है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

iVOOMi E2W कंपनी ने 2,999 रुपये में व्हीकल अपग्रेड प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसमें कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे JeetX, S1, और S1 2.0 आदि को शामिल किया है। अपग्रेड के तहत व्हीकल्स में स्मार्ट फीचर्स जोड़े जाएंगे। जिसमें ब्लूटूथ, NFC, 4G/5G कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, की-लैस एंट्री, मॉनिटरिंग व ऑपरेशंस के लिए स्मार्टफोन ऐप इंटीग्रेशन, और Smart Security Feature शामिल हैं। अपग्रेड प्रोग्राम से अपडेट के बाद यूजर्स को टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड, और फीचर रिच राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने की बात कही गई है।

इस व्हीकल अपग्रेड प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए कस्टमर को अपने नजदीकी अथॉराइज्ड iVOOMi डीलरशिप पर जाना होगा। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ, अश्विन भंडारी ने मौके पर कहा कि यह कंपनी की स्मार्ट ई-मोबिलिटी में नई छलांग है। इसके बाद यूजर को क्लाउड, इंफॉर्मेशन, और हर मोड़ पर कंट्रोल का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *