PAC की बैठक में रेल हादसों पर विपक्षी सांसदों का हंगामा, मांगी विस्तृत रिपोर्ट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली पीएसी की मंगलवार को बैठक हुई. इसमेंदेश में लगातार हो रहे रेल हादसों को लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी सांसदों की चिंता का समर्थन सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी किया. कैग को रेलवे का ऑडिट कर अगले 10 दिनों में देशभर में हो रहे रेल हादसों पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
इस रिपोर्ट में तकनीकी खामी या साजिश के एंगल की जांच कर ये भी बताने के लिए कहा गया है कि हाल के दिनों में हादसों की संख्या क्यों बढ़ती जा रही है.मंगलवार को हुई बैठक में पीएसी के 22 सदस्यों में से 17 सदस्य मौजूद रहे. रेल हादसों को लेकर बैठक में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भी तलब किया गया था.
पीएसी की अगली बैठक 4 अक्टूबर को बुलाई गई है. पीएसी के चेयरमैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल हैं. डॉक्टर अमर सिंह इसके सदस्य हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…