PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने ‘उड़’ रहे पाकिस्तान को जमीन पर पटका, 10 खिलाड़ियों के बिना तीसरा T20I जीतकर उड़ाए बाबर आजम के होश!

रावलपिंडी में न्यूजीलैंड ने उड़ रहे पाकिस्तान को जमीन पर गिरा दिया है. मतलब उसके मन में जितने भी ख्याली पुलाव पक रहे थे, उसे अच्छे से जलाकर उसने खाक कर दिया है. दरअसल, अबोटाबाद के पास काकुल में अपने देश की सेना की टुकड़ी के साथ दो हफ्ते की ट्रेनिंग कर पाकिस्तानी टीम के पांव जमीन पर नहीं थे.

ट्रेनिंग से लौटने के बाद उसके खिलाड़ियों के सुर और तेवर सब बदले-बदले से थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज की बात तो छोड़ दीजिए, उसके कई खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत का पताका फहराने का ख्वाब देखने लगे थे. लेकिन, अपने 10 स्टार खिलाड़ियों के बगैर ही पाकिस्तान दौरे पर पहुंची कीवी टीम ने तीसरे T20I में बाबर आजम की फुल स्ट्रेंथ टीम को धूल चटाकर बता दिया कि उसकी कथनी और करनी में कितना फर्क है.

न्यूजीलैंड की टीम ने रावलपिंडी में खेले तीसरे T20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इसी के साथ उसने 5 T20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. इससे पहले रावलपिंडी में ही खेला दूसरा T20I मुकाबला न्यूजीलैंड हार गई थी. वहीं दोनों टीमों के बीच पहला T20I मैच बारिश में धुल गया था.

ऐसे खेलेंगे बाबर-रिजवान तो हारेगा ही पाकिस्तान!

न्यूजीलैंड ने तीसरे T20I में टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी पर उतारा. बाबर आजम और सायम अयूब की ओपनिंग जोड़ी ने टीम के लिए 55 रन जोड़े. पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज कहे जाने वाले बाबर आजम ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए. मतलब कि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 127.58 का रहा. वहीं टीम के दूसरे बड़े बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने केवल 104.76 की स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर 22 रन जड़े. इन दोनों बड़े बल्लेबाजों के धीमें खेलने का असर टीम के स्कोर बोर्ड पर पड़ा.

बाबर-रिजवान के धीमें खेल के बाद पाकिस्तान का स्कोर फिर भी 20 ओवर में 178 रन तक पहुंच सका क्योंकि नीचले ऑर्डर में शादाब खान ने 205 की स्ट्राइक रेट से और इरफान खान ने 150 की स्ट्राइक रेट से थोड़े बहुत रन जोड़ दिए. हैरान करने वाली बात ये भी रही कि एक बार फिर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक लगाता नहीं दिखा.

पाकिस्तान की पूरी ताकत वाली गेंदबाजी की उड़ी धज्जियां

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से मिले 179 रन के लक्ष्य को 10 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. ये उपलब्धि उसने तब हासिल की जब पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन-अप अपने लगभग पूरे स्ट्रेंथ में थी. उसमें रिटायरमेंट से वापसी करने वाले आमिर को छोड़कर सब थे. शाहीन, नसीम, शादाब, जिन्हें वर्ल्ड क्लास गेंदबाज होने का तमगा दिया जाता है, न्यूजीलैंड की उस टीम ने उसके होश उड़ा दिए, जो अपने 10 स्टार खिलाड़ियों के बगैर ही मैदान पर उतरी थी.

10 खिलाड़ियों के बिना न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से जीता तीसरा T20I!

पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड के जो 10 बड़े खिलाड़ी नहीं गए हैं, उनमें केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेवन कॉनवे, ट्रेंट बोल्ट, टिम साऊदी, लॉकी फर्ग्युसन, मिचेल सैंटनर, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी का नाम शामिल है. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी IPL खेलने में व्यस्त होने के चलते पाकिस्तान दौरे पर नहीं गए हैं. वहीं कुछ इंजरी की चपेट में हैं.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अब लाहौर में खेले जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *