Pakistan: पाकिस्तानी लड़के का देसी जुगाड़, कीबोर्ड से दौड़ा दी Alto कार, कैसे हुआ मुमकिन?

Keyboard Control Car Pakistan: सेल्फ-ड्राइविंग कारों के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है. लेकिन क्या आपने कभी कंप्यूटर के कीबोर्ड से चलने वाली कार देखी है? एक ऐसी कार जिसकी ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं बैठता, और इस सीट पर हेडरेस्ट भी नहीं है. यह कार पाकिस्तान में एबटाबाद के रहने वाले एहसान जफर अब्बासी की है. 20 साल के अब्बासी ने सुजुकी ऑल्टो को एक सेल्फ-ड्राइविंग कार का रूप दिया है, जो कीबोर्ड से कंट्रोल की जा सकती है. अब्बासी की इस उपलब्धि से उन्हें पाकिस्तान में काफी मशहूर बना दिया है.
अब्बासी ने अपने घर में ही एक छोटी सी लैब बना रखी है. यहीं वो एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं. टीवी9 से बात करते हुए अब्बासी ने बताया कि उन्हें वीडियो गेम खेलकर कीबोर्ड से चलने वाली कार बनाने का आइडिया आया. अब्बासी ने कड़ी मेहनत करते हुए अपनी फैमिली कार सुजुकी ऑल्टो को कीबोर्ड से कंट्रोल करने में कामयाबी हासिल की.
वीडियो गेम खेलकर आया आइडिया
पाकिस्तान जैसे देश से इस तरह की इनोवेशन का बाहर आना वाकई काबिले तारीफ है. एबटाबाद में जब बिजली की काफी समस्या है. जब भी बिजली आती तो अब्बासी सीडी से GTA: Vice City या Need for Speed जैसे गेम खेलते. वीडियो गेम खेलने के दौरान उन्होंने सोचा जब गेम में कार कीबोर्ड से कंट्रोल हो जाती है, तो एक असली कार को भी कीबोर्ड से चलाया जा सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by Ehsan zafar Abbasi (@ehsanzafarabbasi)

ऐसे बनाई कीबोर्ड से चलने वाली कार
बस फिर क्या था, अब्बासी ने गैजेट्स की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. मतलब उन्होंने पुराने स्मार्टफोन, टैबलेट, प्रिंटर, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, जूस मशीन आदि को खोलकर देखा और अपनी रिसर्च जारी रखी. सात महीनों की मेहनत के बाद उन्हें कीबोर्ड से ऑल्टो चलाने में कामयाबी हासिल हुई. आइए जानते हैं कि ऑल्टो को कीबोर्ड से कैसे कंट्रोल किया जाता है.

Enter Key से कार स्टार्ट होती है.
Up Key से रेस (Accelerate) दी जाती है.
Right और Left Arrow Keys से क्रमश: दाएं और बाएं मुड़ती है.
Delete Key से हॉर्न बजता है.

इसके अलावा क्लच और ब्रेक के लिए अलग Keys का इस्तेमाल किया जाता है. अब्बासी इस कार में सेंसर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी जोड़ना चाहते हैं, ताकि दिव्यांगजन भी आराम से इस कार को चला सकें. उन्हें किसी और के भरोसे ना रहना पड़े.
कार चोरी रोकने का डिवाइस भी बनाया
कीबोर्ड कंट्रोल कार के अलावा अब्बासी ने एक और डिवाइस बनाया था. ये कार को चोरी होने से रोकने में मदद करता है. मोबाइल सिम के साथ काम करने वाला इस डिवाइस पर कॉल करते ही कार बंद हो जाती है. इसके अलावा मोबाइल फोन से ही ब्रेक को कंट्रोल किया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *