पाकिस्तान-ईरान के बीच तनातनी से चीन की उखड़ी सांसे, हो सकता है खरबों रुपयों का नुकसान, उड़ी रातों की नींद

पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव (Pakistan Iran War) अभी भी बना हुआ है। चीन बीच-बचाव की कोशिशों में लगा हुआ है। पिछले दिनों चीन के फॉरेन मिनिस्टर ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौरान मामला सुलझाने (Pakistan Iran War) की पेशकश की थी। दरअसल अगर पाकिस्तान और ईरान के बीच लड़ाई और बढ़ी तो चीन को खरबों का नुकसान हो सकता है। चीन का पाकिस्‍तान में अरबों डॉलर निवेश है जो उसने सीपीईसी में किया हुआ है। चीन ने पाकिस्‍तान को फाइटर जेट से लेकर रॉकेट तक दिए हैं। वहीं चीन खाड़ी में अमेरिका का प्रभाव खत्‍म करने के लिए ईरान और पाकिस्‍तान का इस्‍तेमाल कर रहा है। चीन ने ईरान के साथ अरबों डॉलर की तेल और अन्‍य डील की है। चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत चीन ने पाकिस्तान में 62 अरब डॉलर का निवेश किया हुआ है। इस कॉरिडोर की परियोजनाओं का एक बड़ा हिस्सा बलूचिस्तान में है। यही चीन की चिंता का सबसे बड़ा कारण है।

चीन फैलाना चाहता है अपना बाजार

चीन ईरान के साथ-साथ पड़ोसी देशों तक अपना बाजार फैलाना चाहता है। पाकिस्तान बीजिंग के लिए काफी अहम है। इसमें भी बलूचिस्तान वाला हिस्सा जहां पर चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत खरबों डॉलर लगे हुए हैं। चीन के शिनजिंयाग से लेकर पाक के बलूच इलाके तक इंफ्रास्ट्रक्चर का काम हो रहा है। ये दूरी करीब तीन हजार किलोमीटर है। यहां पर सड़कें, गैस पाइप और रेल लाइनें बिछाई जा रही हैं। ये कॉरिडोर चीन के लिए बड़े काम का है। यहां से चीन हिंद महासागर तक सीधे अपनी पैठ बना सकता है। इससे समुद्री रास्ते से उसका व्यापार आसान हो जाएगा।

बगावत का खतरा

ईरान-पाकिस्तान के संभावित युद्ध के अलावा चीन की परियोजनाओं को बलूचिस्तान के लोगों की बगावत का भी खतरा है। बलूच निवासियों को इस बात पर ऐतराज है कि इन प्रोजेक्टस को मंजूरी देने से पहले, पाकिस्तान की सरकार ने उनसे इस बारे में राय नहीं ली. यहां तक कि उन्हें इस बारे में सूचना भी नहीं दी गई थी। बलूचिस्तान संसाधन संपन्न इलाका है। यहां पर यूरेनियम, सोना, तांबा, पेट्रोल, प्राकृतिक गैस जैसे कीमती खनिज बड़ी मात्रा में मौजूद हैं. इतने संसाधन होने के बावजूद भी इस इलाके का उतना विकास नहीं हुआ, जितना पाकिस्तान के बाकी प्रांतों का हुआ है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *