पाकिस्तानी एक्टर ने भारतीय TV सीरियल को बताया घटिया, कहा- उनका ड्रामा तो ज़हर है

पाकिस्तान के मशहूर डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और एक्टर यासिर हुसैन ने भारतीय टीवी सीरीयल्स को ज़हर बताया है. पाकिस्तानी टीवी ड्रामा की आलोचना करते हुए उन्होंने भारतीय टीवी सीरियल्स को भी आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी ड्रामा उन्हीं देशों में देखा जा रहा है, जिनके अपने ड्रामे घटिया हैं. यासिर हुसैन की पत्नी इकरार अजीज भी एक पाकिस्तानी अदाकार हैं और उन्होंने वहां कई हिट सीरियल में काम किया है.

पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए यासिर ने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री कोई अच्छी इंडस्ट्री नहीं है. मैं नहीं चाहता मेरा बेटा इस इंडस्ट्री में आए. वो आना चाहे तो आए, मैं उसे किसी चीज़ से रोकूंगा नहीं. पर मेरा दिल नही है कि वो एक्टर बने…ये कोई काम है. हमारी इंडस्ट्री में क्या काम हो रहा है. एक्टर का काम अच्छी एक्टिंग करना है.’ उन्होंने कहा कि टीवी में लगातार एकटर्स को बुरा काम ऑफर हो रहा है. जो ड्रामे हिट हो रहे हैं वो कहां अच्छे ड्रामे हैं.

‘इंडिया का ड्रामा घटिया’

यासिर ने कहा, ‘एक्टर को 25 एपिसोड वाला ड्रामा दिखाया जाता है और चलता है वो 40 (एपिसोड). वो कैसे अच्छा हो सकता है.’ इस दौरान जब उनसे सवाल हुआ कि पाकिस्तानी ड्रामे खराब हैं तो इंडिया पूरा कैसे देख रहा है? इस पर यासिर ने कहा, ‘इंडिया का अपना ड्रामा देखा है आपने. मतलब वो देश जिनके पास घटिया क्वालिटी का ड्रामा है, वो ज़रूर देख रहे हैं हमारा ड्रामा. उसके अलावा कौन देख रहा है हमारा ड्रामा.’ इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स यासिर की भी आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस इंडस्ट्री से लाखों कमा रहे हैं उसकी इज्जत तक नहीं कर सकते.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *