12th फेल से सैम बहादुर तक, साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कंटेंट वाली फिल्मों का रहा बोलबाला
बॉलीवुड के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा. इस साल ढेरों फिल्में आईं और उनमें से ज्यादातर ने खूब पैसा अपने नाम किया. हालांकि कुछ ऐसी भी फिल्में रहीं, जिन्होंने पैसा तो कमाया ही साथ ही साथ अच्छे कंटेंट से लोगों का दिल भी जीता. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
12th फेल: शुरुआत करते हैं IPS मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर बनी 12th फेल से. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. इसमें मनोज शर्मा के IPS बनने के सफर को दिखाया गया है. विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
सैम बहादुर: ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज के महज 17 दिनों में इस फिल्म ने अपने नाम 76.6 करोड़ कर लिए. इस फिल्म में विक्की कौशल ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई. इसकी कहानी और विक्की की एक्टिंग ने लोगों का खूब दिल जीता.
ड्रीमगर्ल 2: इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक बार फिर से पूजा के अवतार में नजर आए. एक अच्छी कॉमेडी से भरपूर कहानी के साथ उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया, साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने 106.71 करोड़ की कमाई की.
फुकरे 3: साल 2023 में फिल्म फुकरे 3 का भी बोलबाला रहा. पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा ने एक बार फिर दर्शकों को खूब हंसाया. लोगों की तरफ से फिल्म को प्यार मिला और सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 95.95 करोड़ की कमाई की.
सत्यप्रेम की कथा: इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली है. फिल्म ने अपने रोमांटिक कंटेंट के साथ-साथ कॉमेडी कंटेंट से भी लोगों को खूब हंसाया. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 83.85 करोड़ की कमाई की थी.
जरा हटके जरा बचके: विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे ये कपल अपने परिवार से दूर रहते हैं और अपना खुद का घर चाहते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 88 करोड़ की कमाई की थी.