Paris Olympic 2024: भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले कब-कब होंगे? यहां अपने पसंदीदा एथलीट का देखें शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक में तो 32 खेलों का आयोजन हो रहा है, जिसमें कुल 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. लेकिन, भारतीय खिलाड़ी 32 के आधे खेलों में ही नजर आएंगे. 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले कब-कब होने हैं, आइए उस पर एक नजर डालते हैं.
जैवलिन थ्रो
इस खेल में भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक में 6 और 7 अगस्त नजर आएंगे. 6 अगस्त को मेंस टीम के इवेंट हैं जबकि 7 अगस्त को महिलाओं का इवेंट है. इस खेल में वर्ल्ड नंबर 2 नीरज चोपड़ा भारत के लिए पदक के बड़े दावेदार हैं. उनके सामने टोक्यो 2020 में जीते गोल्ड को डिफेंड करने की बड़ी चुनौती है.
पैदल चाल
पेरिस ओलंपिक में ये खेल 1 अगस्त को खेला जाएगा. इस खेल में महिलाओं में प्रियंका गोस्वामी और पुरुषों में अक्शदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत बिष्ट और राम बाबू 20 किलोमीटर पैदल चाल इवेंट में अपनी दावेदारी पेश करते दिखेंगे.
रिले रेस
पेरिस ओलंपिक में 4X400 मीटर रिले रेस में मेंस और वीमेन्स के क्वालीफ़ाइंग राउंड नौ अगस्त को होंगे. वहीं 10 अगस्त को इसका फाइनल खेला जाएगा. रिले रेस में भारत से मेंस टीम में मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, राजीव अरोकिया और अमोज जैकब अपनी दावेदारी पेश करेंगे.वहीं महिलाओं के इवेंट में ज्योतिका श्री दांडी, रुपल सुभा वेंकटेशन, और पूवम्मा एमआर दावेदारी पेश करती दिखेंगी.
वेटलिफ्टिंग
7 अगस्त को खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत की मीराबाई चानू इकलौती उम्मीद हैं. क्योंकि उन्हें छोड़ कोई और भारतीय वेटलिफ्टर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके हैं. मीराबाई महिलाओं की 49 किलोग्राम भारवर्ग में उतरेंगी.
कुश्ती
5 से 11 अगस्त के बीच खेले जाने वाले इस खेल में भारत के कई खिलाड़ी मैट पर उतरेंगे. महिलाओं की कैटेगरी में अंतिम पंघाल (53 किलो), विनेश फोगाट (50 किलो), अंशु मलिक (57 किलो), रितिका हुड्डा (76 किलो) और निशा दहिया (68 किलो) उतरेंगी. वहीं मेंस कैटेगरी में अमन सहरावत 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में हिस्सा लेंगे.
हॉकी
भारत की मेंस हॉकी टीम पूल बी में है. भारत का पहला मैच 27 जुलाई को न्यूज़ीलैंड से होगा. 29 जुलाई को दूसरा मैच अर्जेंटीना से, 30 जुलाई को आयरलैंड से, एक अगस्त को बेल्जियम और 2 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से होगा. 4 अगस्त को क्वार्टर फ़ाइनल, 6 अगस्त को सेमीफ़ाइनल और 8 अगस्त को फ़ाइनल मैच होगा.
बॉक्सिंग
27 जुलाई से खेले जाने वाले इस मुकाबले के महिलाओं के वर्ग में निकहत ज़रीन (50 किलो), प्रीति पवार (54 किलो), जैसमीन लंबोरिया (57 किलो) और लोवलिना बोरगहेन (75 किलो) भारत के लिए पदक की दावेदार होंगी. वहीं मेंस कैटेगरी में निशांत देव (71 किलो) और अमित पंघाल (51 किलो) भाग लेंगे.
गोल्फ़
इस खेल में समूचे भारत की निगाहें अदिति अशोक पर होंगी. वहीं पुरुषों के वर्ग में शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर हिस्सा लेंगे. पुरुषों के मैच 1 अगस्त से जबकि महिलाओं के मैच 7 अगस्त से खेले जाएंगे.
तीरंदाजी
25 जुलाई से खेले जाने वाले इस मुकाबले के मेंस सिगल्स में भारत के में धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव भाग लेंगे. जबकि वीमेन्स सिंगल्स में भजन कौर, दीपिका कुमारी, अंकिता भकत अपना निशाना लगाती दिखेंगी.
शूटिंग
शूटिंग के मुकाबले 27, 28 और 29 जुलाई को सुबह 9 बजे से होंगे. पेरिस ओलंपिक में भारत के कुल 21 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं. इस खेल से भारत को सबसे ज्यादा पदक की उम्मीद है.
बैडमिंटन
पुरुष सिंगल्स में एस एस प्रनॉय और लक्ष्य सेन, वहीं महिलाओं के सिगल्स में पीवी सिंधू पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन के खेल में पदक की बड़ी उम्मीद होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *