कमाई के लिए तोतों की तस्करी… Car का डोर खोलते ही आई चहचहाने की आवाज, पिंजरे में ठूंसकर भरे थे 315 तोते
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले (Rampur) में तोतों की तस्करी (parrots smuggling) का मामला सामने आया है. पुलिस ने सूचना के बाद यहां छापा मारा और एक कार से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 315 तोते बरामद कर लिए. इसी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तोते वन विभाग के सुपुर्द कर दिए, जिसके बाद सभी तोतों को जंगल में छोड़ दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग तोतों की तस्करी (parrots smuggling) के लिए स्वार आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर स्वार पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली. कार के अंदर तीन पिजरे थे, जिनमें 315 तोते थे.
पुलिस ने तुरंत पिंजरे कब्जे में लेकर कार में सवार मुरादाबाद निवासी रघुवीर और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ कार को सीज कर दिया गया. पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 315 तोतों (parrots) को बरामद करने के बाद वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. वन विभाग की टीम ने सभी तोतों को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है.