Paytm ने लॉन्च किया धांसू फीचर, अब पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कर करें यूपीआई पेमेंट

अगर आप डिजिटल पेमेंट के लिए आए दिन पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) बैलेंस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) ने नए साल से पहले एक नए और बहुप्रतीक्षित फीचर को लॉन्च कर दिया है. अब आप किसी भी यूपीआई आईडी (UPI ID) या यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर पेटीएम वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं. कंपनी ने इस फीचर को वॉलेट ऑन यूपीआई (Wallet On UPI) का नाम दिया है. अभी तक केवल पेटीएम नंबर या पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन कर ही पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल हो पाता था या बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड का इस्तेमाल कर ही पेटीएम वॉलेट का पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो पाता था. इसके अलावा किसी बैंक अकाउंट को पेटीएम ऐप से लिंक कर यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा थी.

फिलहाल यह फीचर सभी यूजर्स के लिए इनेबल्ड नहीं किया गया है. कंपनी धीरे-धीरे सभी यूजर्स को यह फीचर इनेबल्ड कर रही है. हालांकि यह फीचर उन्हीं को इनेबल्ड किया जा रहा है जिनका पेटीएम वॉलेट का फुल केवाईसी (Full KYC) है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि आप केवल पेटीएम वॉलेट के मनी को ही ट्रांसफर कर सकते हैं न कि फ्यूल वॉलेट और गिफ्ट वाउचर बैलेंस को.

Payt UPI ID और Paytm Wallet UPI ID में क्या अंतर है

Paytm Wallet UPI ID (****@paytmwallet) आपके वॉलेट बैलेंस से लिंक होता है जबकि Paytm UPI ID (****@paytm) आपके किसी बैंक अकाउंट से लिंक होता है. ध्यान देने वाली बात है कि पेटीएम यूपीआई आईडी के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर आपको हर बार 4 या 6 डिजिट का यूपीआई पिन डालना होता है जबकि पेटीएम वॉलेट यूपीआई आईडी के जरिए ट्रांजैक्शन करने के लिए यूपीआई पिन की जरूरत नहीं होती है.

Paytm Wallet में कई तरीके से लोड कर सकते हैं पैसे

आप पेटीएम वॉलेट में कई तरीके से पैसे को लोड कर सकते हैं. पेटीएम वॉलेट में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेटबैंकिंग के जरिए पैसे को लोड कर सकते हैं. फिलहाल क्रेडिट कार्ड के जरिए पेटीएम वॉलेट में मनी लोड करने पर चार्ज लिया जाता है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *