नए साल के जश्न में झूमे लोग, इंडिया गेट, कनॉट प्लेस से लेकर कर्तव्यपथ पर भीड़, सड़कें जाम- VIDEO

नए साल के जश्न में झूमे लोग, इंडिया गेट, कनॉट प्लेस से लेकर कर्तव्यपथ पर भीड़, सड़कें जाम- VIDEO

नए वर्ष के स्वागत में रविवार शाम से शुरू हुआ जश्न का माहौल आधी रात तक चलता रहा। होटल, रेस्तरां और क्लब में लोगों ने डीजे तथा संगीत की धुनों में लंजीज व्यंजनों का स्वाद लेते हुए जश्न मनाया। उधर, सोसायटियों के क्लबों, घरों और फ्लैटों में नए साल के स्वागत में केक काटकर आतिशबाजी भी की गई। जश्न के बीच सबसे ज्यादा भीड़ कनॉट प्लेस सर्किल, इंडिया गेट, एरोसिटी, वसंत कुंज, महिपालपुर, द्वारका, रोहिणी से लेकर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में देखने को मिली। पहले से बुकिंग कराकर पहुंचे लोगों को रेस्तरां और क्लब में प्रवेश के लिए इंतजार करना पड़ा।

पंजाबी कलाकारों ने झूमने पर मजबूर किया
युवाओं ने जश्न के बीच डीजे पर जमकर डांस किया। क्लब और बार में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बार सुरक्षा कर्मियों को एंट्री रोकनी पड़ी। भीड़ के चलते सबसे ज्यादा स्थिति कनॉट प्लेस के आसपास के क्षेत्रों में खराब रही। राजधानी के कई क्लबों और होटलों में न्यू ईयर इविंग सेलिब्रेशन पार्टी रखी गई, जिसमें पंजाबी कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। एरोसिटी में भी 10 से अधिक होटलों में पार्टी रखी गई, जिसमें डीजे के साथ कलाकारों ने प्रस्तुति देकर सभी को नए साल के जश्न में झूमने को मजबूर कर दिया।

इंडिया गेट सर्किल पर भी जुटा हुजूम
कनॉट प्लेस के बाद सबसे ज्यादा भीड़ इंडिया गेट सर्किल पर देखने को मिली। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण लोग परिवार और बच्चों के साथ इंडिया गेट पर पहुंचे थे। यहां पर इंडिया गेट सर्किल से लेकर कर्तव्य पथ पर भारी भीड़ देखने को मिली। कड़ाके की ठंड और स्ट्रीट लाइट की रोशनी में लोग अपनी तस्वीरें मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे। नए वर्ष के स्वागत में लोग देर रात तक इंडिया गेट के आसपास ही घूमते रहे। स्थानीय लोगों के साथ ही पंजाब, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों से आए लोगों की संख्या खासी रही।

मेट्रो स्टेशन से बंद की निकासी, जगह-जगह जाम
शाम को भारी संख्या में लोग कनॉट प्लेस पहुंचने लगे। स्थिति ऐसी थी कि रात नौ बजे से पहले ही पूरा कनॉट प्लेस क्षेत्र भीड़ से सरावोर था। यही नहीं दिल्ली में विभिन्न सड़कों पर जगह-जगह जाम की स्थितियां भी बनीं।वहीं, रात नौ बजे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने वाली सभी गेट बंद कर दिए गए, जिससे सीमित संख्या में ही लोग पहुंच पाए। हालांकि, मेट्रो ने एक दिन पहले ही ऐलान किया था कि रात नौ बजे के बाद राजीव चौक से निकासी बंद रहेगी। सिर्फ प्रवेश की अनुमति रहेगी।

बाजारों में युवाओं ने जमकर की खरीदारी
नव वर्ष का स्वागत करने वालों में युवा सबसे आगे रहे। शाम से ही बड़ी संख्या में युवा पहुंचने शुरू हो गए थे, जिसके चलते देरशाम होने तक क्लब और होटल भर गए थे। रविवार के चलते सुबह से ही दिल्ली के बाजारों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। कमला नगर, लाजपत नगर, खान मार्केट से लेकर सरोजिनी नगर में सबसे ज्यादा युवा चेहरे खरीदारी करते दिखे। फैंसी ड्रेस से लेकर न्यू ईयर गिफ्ट के लिए स्मार्टफोन, स्मार्ट घड़ी से लेकर अन्य सामान भी खरीदे गए। इसके बाद शाम हुई तो होटल, रेस्तरां, क्लब और बार में भी युवाओं की उपस्थित सबसे अधिक रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *