लोग कहते थे “टिन का डब्बा”, आज माइलेज में अच्छे-अच्छों की निकाल रही हवा
मार्केट में कई ऐसी कारें हैं जो सेफ्टी के मामले में तोड़ी पीछे हैं, लेकिन जब प्रैक्टिकल फीचर्स की बात आती है तो इनके सामने कई महंगी गाड़ियां भी फेल हो जाती है. ये कारें भले ही बेहतरीन बिल्ड क्विलीटी के साथ नहीं आती हैं, लेकिन अपने जबर्दस्त माइलेज और फीचर्स के चलते आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही है.
इन कारों की कुछ कमियों को अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो ये मार्केट में सबसे पैसा वसूल कारें हैं. यहां हम आपको एक ऐसी ही कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो मार्केट में अपने प्रैक्टिकल फीचर्स, माइलेज और स्पेस के चलते ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है.
हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार रही इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) के बारे में. मारुति इग्निस आज लाखों मिडिल क्लास परिवारों की शान बनी हुई है. लोग इस कार को शानदार माइलेज, कम्फर्ट और इसके मेंटेनेंस फ्री इंजन के लिए सबसे अधिक पसंद करते हैं. जनवरी 2024 में इस कार पर 59,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
मारुति की है प्रैक्टिकल कार
मारुति इग्निस कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे फ्रंट से एक एसयूवी जैसा डिजाइन दिया गया है. कंपनी इसकी बिक्री अपनी नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप से करती है. इग्निस को स्मूथ इंजन परफॉरमेंस के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. कंपनी इसे 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में ऑफर करती है. यह इंजन 83 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक (AGS) गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है.