Photos: गुरद्वारे में काटी रातें, लेकिन आज आलीशान घर और लग्जरी कारों के हैं मालिक, दिल छू लेने वाली है ऋषभ पंत की कहानी

आज ऋषभ पंत किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन इस खिलाड़ी का सफर बिल्कुल फिल्मी रहा है. दरअसल, जब ऋषभ पंत दिल्ली आए थे, तो काफी संघर्ष करना पड़ा था. एक समय ऐसा भी था जब वह अपनी मां के साथ मोती बाग के गुरद्वारा में रहा करते थे.

(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

लेकिन आज ऋषभ पंत की कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये की है. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2016 में 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब ऋषभ पंत की आईपीएल सैलरी 16 करोड़ रुपए है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

इसके अलावा ऋषभ पंत के पास दिल्ली, रुड़की, देहरादून और हरिद्वार में संपत्ति है. दिल्ली स्थित ऋषभ पंत का घर तकरीबन 2 करोड़ रुपए का है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

साथ ही ऋषभ पंत के पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें एक ऑडी A8 (1.3 करोड़ रुपये), एक पीली फोर्ड मस्टंग (2 करोड़ रुपये) और एक मर्सिडीज बेंज जीएलई (लगभग 2 करोड़ रुपये) शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

इसके अलावा ऋषभ पंत कई ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. यह विकेटकीपर बल्लबाज एडिडास, जेएसडब्ल्यू, ड्रीम 11, रियलमी, कैडबरी और जोमैटो जैसे ब्रांडों के साथ जुड़ा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *