|

अयोध्या में रामलला के ‘सूर्य तिलक’ की तस्वीरें देख इमोशनल हुए पीएम मोदी, हेलिकॉप्टर में जूता उतारकर टैब पर अद्भुत नजारा

नेशनल डेस्क: देशभर में यहां आज रामनवमी के अवसर को धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं अयोध्या में रामलला का सूर्याभिषेक किया गया हैं। इस अद्भुत क्षण का आज सारा देश गवाह बना है। ऐसे में पीएम मोदी इस अद्भुत पल का साक्षी बनना कैसे छोड़ सकते थे।

उन्होंने असम में जनसभा के बाद हेलिकॉप्टर में यात्रा के दौरान अयोध्या में हुए रामलला के सूर्याभिषेक का अद्भुत नजारा देखा। असम के नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने हेलिकॉप्टर से इस अद्भुत पल को देखा। उन्होंने पोस्ट कर बताया कि नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्यतिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।

नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा। pic.twitter.com/QS3OZ2Bag6

— Narendra Modi (@narendramodi) 

 

उन्होंने देश और दुनिया में फैले रामभक्तों से इस अद्भुत पल का गवाह बनने का आह्वान किया। बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में बुधवार को रामनवमी के मौके पर रामलला का सूर्याभिषेक हुआ। दोपहर 12.16 बजे आस्था और विज्ञान के संगम के जरिए सूर्याभिषेक हुआ। रामलला के सूर्याभिषेक का ये नजारा बेहद अद्भुत रहा। मंत्रोच्चारण के बीच रामलला का ललाट सूर्य की किरणों से जगमग हो उठा। इस दौरान मंदिर में बहुत दिव्य और भव्य नजारा था। इस दौरान मंदिर में जलसैलाब उमड़ा हुआ था और रामभक्तों में सूर्याभिषेक को लेकर खासा उत्साह है।

#WATCH | PM Narendra Modi watched the Surya Tilak on Ram Lalla after his rally in Nalbari, Assam “Like crores of Indians, this is a very emotional moment for me. The grand Ram Navami in Ayodhya is historic. May this Surya Tilak bring energy to our lives and may it inspire our… pic.twitter.com/hA0aO2QbxF

— ANI (@ANI)

 

 

जयश्रीराम के जयकारे से गूंज आसमान इससे पहले रामनवमी के मौके पर राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए गए थे। रात 11 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे।ऐसे में मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है। राम भक्तों में रामलला के दर्शन को लेकर खासा उत्साह है। इसके अलावा भक्तों ने बड़े पैमाने पर रामनवमी के मौके पर सरयू नदी में आस्था और श्रद्धा की डुबकी लगाई। रामनवमी के मौके पर भक्तों ने बुधवार तड़के ही राम मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया था। इस दौरान जयश्रीराम के जयकारे से आसमान गूंज उठा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *