PM मोदी ने मध्य प्रदेश को दी 7550 करोड़ की सौगात, झाबुआ में जनजातीय महासम्मेलन में हुए शामिल
रविवार को मध्यप्रदेश के झाबुआ में जनजातीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की. इसके साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को करोड़ों की सौगात दी. पीएम ने 7 हजार 550 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी सूबे में मिशन 2024 के चुनाव का आगाज कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने जनजातीय सम्मेलन को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि वो एक सेवक के तौर पर यहां आए हैं. पीएम ने कहा कहा कि उन्हें विकास परियोजनाओं और कार्यों की सौगात देने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा कि झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से भी जुड़ा है. यहां केवल सीमा ही नहीं बल्कि दोनों राज्यों के लोगों के दिल भी जुड़े हैं.
प्रधानमंत्री ने इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण
इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन दोहरीकरण
इटारसी नॉर्थ-साउथ ग्रेड सेपरेटर एवं यार्ड रीमॉडलिंग
बरखेड़ा-बुधनी-इटारसी तीसरी रेलवे लाइन
हरदा-बैतूल 4 लेन सड़क
उज्जैन-देवास सेक्शन सड़क
इंदौर-गुजरात-मध्यप्रदेश बॉर्डर सेक्शन 16 किमी 4 लेन सड़क
चिचोली-बैतूल 4 लेन सड़क
उज्जैन झालावाड़ सेक्शन सड़क
50 ग्राम पंचायतों में नल-जल योजना
6 विद्युत उप-केन्द्र
नर्मदापुरम जल प्रदाय योजना
इसके साथ ही पीएम ने इन विकास कार्यों की रखी आधारशिला
रतलाम एवं मेघनगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
सीएम राइज विद्यालय रजला, झाबुआ
3 लीगेसी अपशिष्ट डम्प साइट प्रोजेक्ट
14 शहरी जलप्रदाय योजनाएं
तलावड़ा बांध परियोजनाएं
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ ही महीने रह गए हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने झाबुआ से प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज किया. माना जा रहा है कि पीएम की नजर मध्य प्रदेश की 6, गुजरात और राजस्थान की 4 आदिवासी सीटों पर है जिस पर वो चुनाव में जीत दर्ज करना चाहती है.