ओडिशा में पीएम मोदी ने बीजू बाबू को किया याद, 20 हजार करोड़ की दी सौगात

मुख्यमंत्री आज तेलंगाना में कई योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद ओडिशा पहुंचे. ओडिशा के जाजपुर में मंगलवार को मोदी ने 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. योजनाओं के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जय जगन्नाथ से अपने संबोधन की शुरुआत की.

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को नमन करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश के विकास के लिए बीजू बाबू का योगदान अतुलनीय है.”

विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा, उर्जा से जुड़ी योजनायें हो या परिवहन से जुड़ी योजनायें हो, इन सभी विकास कार्यो से औद्योगिक गतिविधियां बढे़ंगी और नयें रोजगार के अवसर पैदा होंगे. आगे उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी सरकार है, जो वर्तमान कि चिंता कर रही है और साथ ही विकसित भारत के लिए भविष्य का भी काम कर रही है. उन्होंने कहा आज का ये आयोजन इस बात की भी पहचान है कि बीतें कई वर्षों में हमारे देश में वर्क कल्चर कितनी तेजी से बदला है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, पहले कि सरकारों में परियोजनाओं को समय से पूरा करने में दिलचस्पी नहीं थी, पर हमारी सरकार परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करती है.

पूर्वी भारत को मिला है असीम वरदान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 2014 के बाद कई योजनायें जो पिछली सरकारों में अटकी हुई थी, लटकी हुई थी और भटकी हुई थी, उन सभी योजनाओं को 2014 के बाद पूरा किया गया है. आगे मोदी ने कहा पूर्वी भारत को प्राकृतिक संसाधनों का असीम वरदान मिला हैं. हमारी सरकार इन संसाधनों का राज्य के विकास के लिए इस्तमाल करेगी. राज्य की आद्योगिक शक्तियों को बढ़ने काम किया जाएगा. पिछले 10 वर्षों में यहाँ अभूतपूर्व कार्य किया गया है. हमने नेशनल हाईवे बनाएं, पोर्ट कनेक्टिविटी को बेहतरीन किया. केंद्र सरकार ओडिशा राज्य के विकास के लिए ऐसे ही काम करती रहेगी. विकास कार्यों की बधाई देते हुए बीजू बाबु को याद कर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण समाप्त किया.

कौन है बीजू बाबू

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को लोग बीजू बाबू के नाम से बुलाते हैं. आज उनकी जन्मजयंती है. जानकारी के लिए आपको बता दे, उनके जन्मदिन को ओडिशा में ‘पंचायती राज दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है. बीजू बाबू का जन्म 5 मार्च 1916 को ओडिशा के कटक में हुआ था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *