पुलिस ने रुकवाया ट्रक, ड्राइवर बोला- ‘कॉपियां लेकर जा रहे हैं…’, फिर जो मिला, फटी रह गईं आंखें
आगरा में एंटी नारकोटिक्स फोर्स (ANTF)की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से एक ट्रक से लगभग दो क्विंटल गांजा बरामद किया. बड़ी कार्रवाई ANTF आगरा के हेड इरफान नासिर के नेतृत्व में हुई. मुखबिर द्वारा एंटी नारकोटिक्स फोर्स को सूचना मिली थी कि सिंडिकेट बनाकर गांजे की तस्करी की जा रही है. टीम ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर चेकिंग करते हुए कॉपियो के कार्टून से भरे ट्रक को रोका. कॉपियों के कार्टून के अंदर जब तलाशी ली तो पुलिस की आंखें खुली रह गईं. कार्टून के अंदर गांजे की तस्करी की जा रही थी.
पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स फोर्स के साथ मिलकर ट्रक के अंदर से 2 क्विंटल गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.1 करोड़ रुपये बताई गई. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. एक आरोपी धौलपुर का रहने वाला दीपक और दूसरा आगरा का रहने वाला राजन है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग सिंडिकेट बनाकर इस काम को अंजाम देते थे. आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से गांजे की तस्करी होती थी. राजस्थान, दिल्ली, मथुरा और आगरा सहित कई जिलों में गांजे की सप्लाई करते थे. हालांकि अब ANTF और आगरा पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की प्रयास में जुट गई है.
आगरा एडिशनल डीसीपी क्राइम राजीव कुमार सिंह ने बताया, ‘मुखबिर की सूचना पर आगरा जोन की ANTF और थाना बमरौली कटारा की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. विजयवाड़ा से एक ट्रक हापुड़ की ओर कॉपियां लेकर जा रहा था. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के प्वॉइंट पर पुलिस ने ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान करीब 2 क्विटंल गांजा बरामद हुआ. उन्होंने कार्टून के बीच गांजा छुपाकर रखा था. बाजार में इसकी कीमत करीब 2.1 करोड़ रुपये है. दो अभियुक्त जो ट्रक लेकर जा रहे थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है.’